Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल

*पुलिस, नगर निगम और तहसील प्रशासन ने चलाया स्वच्छता अभियान, साफ सफाई की प्रति लोगों को किया जागरूक, करीब तीन कुंतल से अधिक कचरा एकत्रित कर डंपिंग ग्राउंड भेजा*

 

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला)
उत्तराखंड भास्कर/ऋषिकेश- नगर की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट और आसपास के गंगा तट पर पुलिस नगर निगम और तहसील प्रशासन ने वृद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया। लोगों को अपने घरों के साथ आसपास के क्षेत्र में भी साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया। जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर गंगा तट पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने घर के साथ में शहर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।

सोमवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष में पुलिस नगर निगम और तहसील प्रशासन ने संयुक्त रूप से मिलकर त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने करीब तीन कुंतल से अधिक कचरा एकत्रित कर डंपिंग ग्राउंड भेजा। मौके पर पीटीसी नरेंद्र नगर के करीब 300 प्रशिक्षु भी स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। वृद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान चलते हुए देख गंगा घाट पर स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं ने स्वच्छता का संकल्प लिया। विदेशी भी स्वच्छता अभियान को देखकर साफ सफाई के प्रति आकर्षित होते हुए नजर आए। जनपद देहरादून के पुलिस कप्तान अजय सिंह और एसडीएम योगेश मेहरा ने अपनी पूरी टीम के साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। लोगों से अपने घरों के साथ-साथ आसपास के इलाके को भी स्वच्छ रखने की अपील की। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता को लेकर काफी गंभीर हैं। इसलिए समय-समय पर स्वच्छता अभियान चला कर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करने का काम पुलिस कर रही है। एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि स्वच्छता अभियान के दौरान काफी कचरा एकत्रित हुआ है। गंगा तट के निकट मलिन बस्तियों में जाकर नगर निगम और तहसील प्रशासन की टीम लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। इस दौरान एसपी ग्रामीण लोकजित सिंह इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट एस एस आई दर्शन सिंह काला आदि तमाम पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के बाद पीसी नरेंद्र नगर के प्रशिक्षु पुलिस आदि के जलपान की व्यवस्था जयराम आश्रम में की गई इस दौरान एसएसपी अजय सिंह जयराम आश्रम हनुमान मंदिर पहुंच कर हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया आश्रम के महंत ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने एसएसपी का स्वागत कर सिरोपा पहनाया।

Related Articles

Back to top button