*गुरु नानक देव जी के कदमों की रूहानी छाप पर आधारित विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन, एनजीए के ऑडिटोरियम में दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ, 24 कड़ियों की दस्तावेजी धारावाहिक गुरु नानक के दार्शनिक मार्गदर्शन और ऐतिहासिक लेखन से प्रेरित है आध्यात्मिक डॉक्युमेंट्री*

(रिपोर्ट@ईश्वरशुक्ला)
ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (NGA) के ऑडिटोरियम में आज बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें निर्मल आश्रम के परम पूज्य संत जोध सिंह महाराज और गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा की गरिमामयी उपस्थिति में श्री गुरु नानक देव जी की जीवन यात्रा पर आधारित एक आध्यात्मिक डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गायत्री मंत्र से हुई। इसके पश्चात निर्मल संगीत अकादमी के विद्यार्थियों द्वारा शब्द कीर्तन प्रस्तुत किया गया जिसने सभी उपस्थितों को आध्यात्मिकता से परिपूर्ण कर दिया।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता शर्मा ने सभी विशेष अतिथियों का परिचय करवाया और स्कूल के विभिन्न क्रियाकलापों से उपस्थित जनों को अवगत कराया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता, NRI सरदार अमरदीप सिंह ने गुरु नानक देव जी की जीवन शैली और उनकी यात्राओं से संबंधित प्रेरणादायक और सत्य घटनाओं पर प्रकाश डाला।
बता दे कि अमरदीप सिंह जो पहले अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक में एशियाई देशों के प्रमुख थे, ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर गुरु नानक देव जी की 24 खंडों में एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ तैयार की है। उन्होंने बताया कि कैसे उनका जुनून एक दिव्य शक्ति के प्रभाव से वास्तविकता में परिवर्तित जिससे उन्हें अपने कॉर्पोरेट जीवन को छोड़कर इस कार्य को पूरा करने का मार्ग मिला।
कार्यक्रम के दौरान अमरदीप सिंह ने बताया कि गुरु नानक देव जी ने नौ देशों की यात्रा की थी जिनमें अफगानिस्तान पाकिस्तान ईरान इराक भारत सऊदी अरब तिब्बत बांग्लादेश श्रीलंका भी शामिल हैं। इन देशों की कठिन परिस्थितियों के बावजूद स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने अपनी डॉक्यूमेंट्री के लिए वीडियोग्राफी का कार्य पूरा किया। इस यात्रा में उनकी पत्नी वनिंदर कौर भी उनके साथ रहीं जिन्होंने गुरु नानक देव जी की 37 रागों में लिखी बाणी के माध्यम से उनके दर्शन को समझाने का कार्य किया।
उन्होंने यह भी बताया कि यह पूरी डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ इंटरनेट मीडिया पर TheGuruNanak.com पर निशुल्क उपलब्ध है ताकि लोग गुरु नानक देव जी के जीवन और उनके शब्दों को करीब से समझ सकें। यह 24 खंडों की डॉक्यूसीरीज़ हर धर्म और समुदाय के लोगों के सहयोग से बनाई गई है जो बाबा नानक के आपसी प्रेम और समर्पण के दर्शन को दर्शाती है।
कार्यक्रम में स्कूल की निर्मल एजुकेशन के डायरेक्टर एस एन सूरी रेनू सूरी एमडीएस की प्रधानाचार्य ललित कृष्ण स्वामी प्रधानाध्यापिका अमृतपाल डंग संगीत शिक्षिका दीपमाला कोठियाल एनईआई से डॉ ओंकार सिंह अजय शर्मा आत्म प्रकाश कोच्चर सरदार बलविंदर सिंह गुरजिंदर सिंह हरविंदर सिंह सोहन निर्मल सिंह सिंह विनोद विज्लवाण दिनेश पैन्यूली स्मिता गर्ग ज्योति पवांर जुही सचदेवा रत्ना नेगी आदी उपस्थित थे।