Blogआस्थाऋषिकेशखास खबरटिहरी गढ़वालसिटी एक्सप्रेस स्पेशल

*मुनिकीरेती में पहली बार होगा भव्य श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन, भूमि पूजन और पांडाल पूजन के साथ कार्यक्रम की शुभ शुरुआत, क्षेत्र में उत्साह का माहौल*

 

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला)                                  मुनिकीरेती/उत्तराखंड भास्कर- मुनिकीरेती में पहली बार आयोजित होने जा रहे भव्य श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव की शुरुआत आज धार्मिक विधि-विधान के साथ हुई। मंडल के सभी श्याम प्रेमियों ने स्नेहपूर्वक भूमि पूजन और पांडाल पूजन सम्पन्न कर कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा की। पूरे क्षेत्र में इस आयोजन को लेकर उत्साह और श्रद्धा का वातावरण बना हुआ है।

कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि यह संकीर्तन केवल भक्ति का उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सद्भाव का संदेश भी देगा। भूमि पूजन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और ‘जय श्री श्याम’ के जयघोष से संपूर्ण परिसर गूंज उठा।  आयोजक मंडल ने बताया कि मुख्य संकीर्तन कार्यक्रम 15 नवंबर को श्री पूर्णानन्द खेल मैदान, मुनिकीरेती में आयोजित किया जाएगा।
समय: सायं 5 बजे से प्रभु इच्छा तक

इस अवसर पर भजन संध्या, भक्तिमय संकीर्तन और श्याम भक्ति से ओतप्रोत कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा आयोजक श्री श्याम साँवरियां सेठ मित्र मण्डल, मुनिकीरेती ने बताया कि यह कार्यक्रम सभी के लिए खुला है और क्षेत्रवासी अपने परिवार सहित भक्ति का आनंद लेने के लिए सादर आमंत्रित हैं।

Related Articles

Back to top button