Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरपौड़ी गढ़वालसिटी एक्सप्रेस स्पेशल

*थाना लक्ष्मणझूला पुलिस की बड़ी कामयाबी, शातिर टप्पेबाज सतेंद्र उर्फ झपटी गिरफ्तार, 22 लाख कीमत के 84 मोबाइल फोन बरामद, विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला)
लक्ष्मणझूला/पौड़ी/उत्तराखंड भास्कर-  त्योहारी सीजन में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पौड़ी पुलिस की सक्रियता रंग लाई है। थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने साइबर सेल की मदद से शातिर टप्पेबाज सतेंद्र उर्फ झपटी को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से 84 कीमती मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत 20 से 22 लाख रुपए आंकी गई है।
भगीरथ, निवासी भारत साधु समाज स्वर्गाश्रम लक्ष्मणझूला ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उनकी फूल और माला बेचने वाली दुकान से टेक्नो कंपनी का मोबाइल चोरी हो गया। इसके बाद अज्ञात आरोपी ने उसी फोन का इस्तेमाल कर उनके बैंक खाते से साइबर धोखाधड़ी करते हुए 1,78,000 रुपये निकाल लिए। इस शिकायत पर थाना लक्ष्मणझूला में मुकदमा दर्ज हुआ और घटना की गंभीरता को देखते हुए पौड़ी पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने तत्काल अनावरण के निर्देश दिए।
क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के नेतृत्व में थाना लक्ष्मणझूला पुलिस और साइबर यूनिट कोटद्वार की दो टीमों का गठन किया गया। टीमों ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों की गहन जांच की। दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मैनुअल पुलिसिंग और सर्विलांस तकनीक के संयुक्त प्रयोग से आरोपी की पहचान सतेंद्र उर्फ झपटी के रूप में हुई।
बीती रात पुलिस ने भीमगोड़ा बैराज तिराहे पर चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में आरोपी के कब्जे से 84 मोबाइल फोन बरामद हुए। इनमें iPhone, Redmi, Vivo, Oppo, Techno, Samsung, Motorola, Realme, OnePlus, Google Pixel, Iqoo और कीपैड फोन सहित कई कंपनियों के मोबाइल शामिल हैं।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सतेंद्र मूल रूप से बिजनौर (उ.प्र.) का रहने वाला है और वर्तमान में हरिद्वार के कड़छ मोहल्ला ज्वालापुर में रह रहा था। वह अक्सर अपने ठिकाने बदलता रहता था। आरोपी ने हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून और बिजनौर क्षेत्र में गंगा घाटों, आश्रमों, धर्मशालाओं और होटलों में पर्यटकों को झांसा देकर मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
उसके खिलाफ पहले से ही हरिद्वार, देहरादून, जीआरपी हरिद्वार और बिजनौर में चोरी, झपटमारी, शस्त्र अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट समेत आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
सतेंद्र ने शिकायतकर्ता भगीरथ का मोबाइल चोरी करने के बाद उनके बैंक खाते से UPI के जरिए 1,71,000 रुपये निकालने का प्रयास किया। साइबर यूनिट की त्वरित कार्रवाई से 90,000 रुपये को समय रहते खाते में होल्ड कर लिया गया, जिससे पीड़ित को बड़ी राहत मिली।
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि बरामद मोबाइल फोनों की शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस अब फोन मालिकों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है ताकि मोबाइल उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाए जा सकें।
गिरफ्तारी और बरामदगी की इस बड़ी कार्रवाई में उपनिरीक्षक राजेश असवाल (चौकी प्रभारी चीला), अभिनव शर्मा, भानु प्रताप, हेड कांस्टेबल नरेश पंवार, साइबर सेल के उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, दीपक अरोड़ा, हेड कांस्टेबल आशीष, विमल नेगी, अमरजीत और अरविंद राय की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button