*कमर्शियल टू-व्हीलर लाइसेंस पर रोक लगाने का वादा, ऋषिकेश बाइक रेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर उतरे लोकेश तायल को मिल रहा अपार समर्थन*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – ऋषिकेश बाइक रेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर लोकेश तायल ने अपना नामांकन दाखिल किया। तायल ने चुनावी मैदान में उतरते ही साफ कर दिया है कि उनका प्राथमिक लक्ष्य ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में नए कमर्शियल टू-व्हीलर परमिटों पर रोक लगवाना होगा। संस्था में पूर्व सचिव रहते हुए उनके कार्यों को देखते हुए इस बार उन्हें हर क्षेत्र से व्यापक समर्थन मिल रहा है।
लोकेश तायल ने बताया कि सचिव पद पर रहते हुए उन्होंने पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र गोसाई के सानिध्य में संस्था का दोबारा पंजीकरण करवाया। संस्था का पैन कार्ड, ऑफिस और 2024-25 की रिटर्न फाइलिंग भी पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बैंक खाता खुलवाने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है।
उन्होंने आगे बताया कि माननीय मुख्यमंत्री, परिवहन सचिव, एआरटीओ ऋषिकेश और आरटीओ देहरादून को ज्ञापन सौंपकर उन्होंने कमर्शियल टू-व्हीलर लाइसेंस पर रोक की मांग की थी। कुछ समय पूर्व आरटीओ कार्यालय ऋषिकेश में साथियों के साथ प्रदर्शन भी किया गया था। इस दौरान आरटीओ साहब ने चालान संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए कार्रवाई शुरू करने का आश्वासन दिया था।
लोकेश तायल ने कहा कि नए परमिटों पर रोक के लिए संस्था के वकील द्वारा आरटीआई दाखिल की गई है और आवश्यक दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर न्यायालय की शरण ली जा सके। उन्होंने दावा किया कि संस्था से जुड़े करीब 75% कार्य पहले ही पूरे हो चुके हैं और अध्यक्ष पद मिलने पर शेष कार्य भी शीघ्र पूरे कर दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि यदि वे चुनाव जीतते हैं तो संस्था के कोष को मजबूत करने और सदस्यों की समस्याओं का समाधान करने के लिए पूरी गंभीरता से काम करेंगे। उनका संकल्प है कि ऋषिकेश, मुनि की रेती और पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में नए कमर्शियल टू-व्हीलर परमिट जारी न हों और एसोसिएशन मजबूती के साथ अपने अधिकारों की रक्षा करे।




