Blogआस्थाउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरदेहरादून

*भारतीय संस्कृति और आदर्शों का जीवंत प्रतिकार है रामलीला : नगीना रानी, सातवें दिन मंचित हुए सबरी मिलन, श्रीराम-हनुमान मिलन और बाली वध के रोमांचक प्रसंग, दर्शक हुए भावविभोर*

 

(रिपोर्ट@भारत गुप्ता)
डोईवाला/उत्तराखंड भास्कर- अठूरवाला क्षेत्र में चल रही भव्य राम वनवास लीला के सातवें दिवस का मंचन श्रद्धा और उत्साह से परिपूर्ण रहा। इस अवसर पर सबरी मिलन, श्रीराम-हनुमान मिलन और बाली वध जैसे प्रमुख प्रसंगों का प्रभावशाली मंचन किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी और एडवोकेट रामेश्वर प्रसाद लोधी ने देव प्रचलित और भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर कहा कि भारतीय संस्कृति और आदर्शों का जीवंत प्रतिकार है रामलीला। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सद्भाव, नैतिकता और मर्यादा के आदर्शों को जीवित रखते हैं।

एडवोकेट रामेश्वर लोधी ने कहा कि रामलीला हमें धर्म के मार्ग पर चलने, सत्य की विजय और अधर्म के नाश का संदेश देती है। उन्होंने कलाकारों की प्रतिभा और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़े रखने का माध्यम हैं

रामलीला के निर्देशिका डॉ ममता कुंवर ने कहा कि रामलीला न केवल धार्मिक उत्सव बल्कि यह समाज को एकता संस्कारों को जोड़ने वाला पर्व है I

इस मौके पर समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम डोभाल, नरेंद्र सिंह नेगी, राजेश कुंवर, करतार नेगी, चतर सिंह, केंद्रपाल सिंह तोपवाल, आदि मौजूद रहे I

Related Articles

Back to top button