(रिपोर्ट@संवाददाता)
ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर- श्री जयराम आश्रम, त्रिवेणी घाट में आज से श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। कथा का प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ, जिसमें भक्तिमय वातावरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
सुबह पूजन-पाठ के पश्चात जयराम आश्रम से कलश यात्रा निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए त्रिवेणी घाट पहुंची। घाट पर विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर पवित्र गंगा जल से कलशों की स्थापना की गई। तत्पश्चात कलश यात्रा पुनः जयराम आश्रम लौटकर सत्संग हाल में संपन्न हुई।
कथा का आयोजन 3 नवम्बर से 9 नवम्बर 2025 तक किया जा रहा है। प्रतिदिन प्रातः 9 बजे पूजन और दोपहर 3 बजे से कथा श्रवण होगा। कथा का वाचन आचार्य पं. कृष्ण किशोर सेमवाल (अंतरराष्ट्रीय प्रवचनाचार्य वृन्दावन) द्वारा किया जा रहा है।
आयोजन में पं. महेश मिश्र (आचार्य), मुकेश अग्रवाल, मधु अग्रवाल, शांतनु अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, और आयांश अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल हैं।
भक्तों ने कथा के प्रथम दिन श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया। पूरे आश्रम परिसर में “जय श्रीकृष्ण” और “हरि नाम संकीर्तन” की गूंज से वातावरण आध्यात्मिक हो उठा।




