*रोटरी क्लब कनखल ने मनाया 31वां स्थापना महोत्सव*

(रिपोर्ट@जतिन शर्मा). हरिद्वार/उत्तराखंड भास्कर – रोटरी क्ल्ब कनखल (डिस्ट्रीक 3080) द्वारा सिडकुल के एक होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रीता कॉलरा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। डॉ. रीता कालरा एचसीएमएस श्रेणी-I अधिकारी हैं, जो सिविल अस्पताल पंचकूला में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी अस्पताल प्रशासन के पद पर तैनात हैं। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई जिसमे उपस्थित सभी जनो ने खड़े होकर राष्ट्रगान गाया। कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य रोटरी क्ल्ब के संरक्षण में हेल्थ के लिए शिविर, शिक्षा के लिए सहयोग, पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण, जल बचाने के लिए जागरूकता अभियान, समाज सेवा के सामाजिक कार्यो को बढ़ावा देना है। रोटरी क्ल्ब डीजी डॉ रीता कॉलरा ने संबोधन में कहा सभी का धन्यवाद है जिन्होंने समाज मे बदलाव लाने में सहयोग किया। गंगा आरती कर हमे वह शक्ति महसूस हुई जो पहले कभी नही हूई।

कनाडा में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होने देखा कि 1.2मिलीयन रोटेरियन एक मंच पर आये थे। रोटरी क्लब के सदस्य स्वेच्छापूर्वक केवल भारत ही नही अपितु विश्व में बहुत बडे स्तर पर मानवता के हितों के लिए कार्य करते हुए नए लोगों को भी शामिल करते है जिससे सेवा करने का दायरा निरंतर बढता जा रहा है। प्रेरणादायक वाक्या बताकर यह संदेश दिया कि हमें बहुत से अन्य जनों का सहयोग करना चाहिए। कहा कि लीडरशीप में नवनियुक्त हरपाल ने सभी का बहुत अच्छे से परिचय कराया। रोटेरिन बहुत ही विश्वसनीयता से कार्य करते है। लेह लद्दाख में भी हमने सोलर, शिक्षा जैसे बहुत से लोगों की खुशीयों का साझा किया है। कहा कि ‘हम फिल्म नही बनाते है हम जिन्दगीयां बदल देते है’। संबोधन में डॉ रीता कॉलरा (डीजी रोटरी क्लब) ने कहा कि रोटरी क्ल्ब कनखल के लिए नवनियुक्त अध्यक्ष हरपाल सिंह की बेटी मनसिरत कौर ने मंच संबोधन में जिस तरह से परिचय दिया, इतनी कम आयु में ऐसा मंच संबोधन बेहद सराहनीय है। कुछ बालिकाओं ने संस्कृतिक नृत्य के साथ उपस्थित गणमान्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाली बालिकाओं को डॉ रीता कॉलरा द्वारा उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। प्रेरणादायक संबोधन में हरिद्वार में सक्रिय भूमिका निभा रहे डॉ विशाल गर्ग के अनुभव को भी उपस्थित जनों से साझा किया। हम लोग सात स्तर से काम करते हैं शिक्षा, स्वास्थ्य, जच्चा-बच्चा, पर्यावरण संरक्षण, पानी बचाओ अभियान, पोषण आहार जैसे महत्वपूर्ण जरूरत के लिए हम लोग कार्य कर रहे है। जहां स्कूल में टॉयलेट नही है, पीने का पानी नही है वहा पर कार्य किये जा रहे है। लड़कियों व महिलाओं पर कार्य कर महिला सशक्तिकरण को मजबूती से समाज में शामिल कर रहे है। बेटी बताओ, बेटी पढाओ के साथ साथ हमें बेटी की सेहत का भी ध्यान रखना है। सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन जो 9 वर्ष से 14 वर्ष की बालिकाओं को लगता है उत्तराखंड में भी हम 500 से अधिक बेटियों को वैक्सीनेशन कर चुके हैं 7000 डोज दे चुके हैं विश्व स्तर पर वैक्सीनेशन देने की संख्या बहुत अधिक है। कहा की भारत में रोटरी बहुत बड़ी संस्था है और पूरे विश्व के अंदर रोटरी फाउंडेशन जो चैरिटी करती है उसे चैरिटी के द्वारा हम बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पूरे विश्व के लिए कर रहे हैं, नेपाल में पानी की दिक्कत पर हमने काम किया है, सोमालिया के अंदर प्रभावित लोगो को हमने राहत पहुचाने, दक्षिण अफ्रीका के गरीब देश को खाद्य सामग्री पहुंचाने और आज पूरे देश में पोलियो को जड़ से उखाड़ दिया है। आज पूरे विश्व में सिर्फ दो ही देश ऐसे हैं जो पोलियो से अफेक्टेड हैं बाकी पूरा विश्व पोलियो मुक्त हो चुका है यह सब रोटरी फाउंडेशन प्रयास की महत्वपूर्ण भूमिका दर्शाता है।
रोटरी क्लब कनखल के नवनियुक्त अध्यक्ष हरपाल सिंह ने उपस्थित सभी सदस्यो का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया, मीडिया प्रतिनिधि जतिन शर्मा, परमेन्द्र नारायण, बिक्रमजीत सिंह, शिव कुमार पाठक को सम्मान चिन्ह देकर उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया और बताया की जन सेवा करना ही हमारे क्लब का मुख्य उद्देश्य है। ‘सर्विस अब्व सेल्फ अर्थात स्वयं से पहले सेवा’ को हम अपनी पहचान रखेंगे। कहा की ‘संगठन वही बड़ा होता है जहां लोग सेवा को अपने जीवन का हिस्सा बना लें’ और रोटरी सिर्फ एक संस्था नहीं यह एक सोच है एक ऐसी सोच जो कहती है सेवा से ऊपर कुछ नहीं। अपाहिज, असहयों को व्हीलचेयर या अन्य तरह से सहयोग करना हमारी प्रमुखता है पदभार संभालने पर आज हमारी शुरुआत का पहला दिन है हमें आज से ही हमें ग्रोथ मिल रही है। रोटेरियन हरपाल सिंह ने डीजी रोटेरियन डॉ रीता कॉलरा से नये सदस्यों को सदस्यता दिलवाई।
रोटेरियन डॉ विशाल गर्ग ने बताया कि प्रतिवर्ष हमारे अध्यक्ष और सचिव चेंज होते हैं जो प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी चेंज होते हैं तो इसको इंस्टॉलेशन स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है आज इंस्टॉलेशन दिवस पर जो हमारे पुराने अध्यक्ष और सचिव हैं उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष और सचिव को कार्यभार सौंप दिया। हमें गर्व है हमारी संस्था रोटरी क्लब पोलियो को जड़ से मिटाने में प्राथमिकता से कार्यरत है। रोटेरियन डॉ विशाल गर्ग ने कहा मैं समाज के उन सभी लोगों से कहना चाहूंगा जो दूसरों के लिए कुछ करना चाहते हैं वह सब मिलकर रोटरी क्लब का हिस्सा बने संस्था को सहयोग करें और सामाजिक कार्यों में अहम भूमिका निभाएं।
रोटेरियन गौरव गुप्ता असिस्टेंट गवर्नर ने बताया हमारे 22 जोन है जो गवर्नर को स्पोर्ट करते हैं। उन्होंने बताया हमारे रोटेरियन रवि प्रकाश का कहना है कि इस वर्ष हम ‘नन्हे दीपक’ नाम से यह प्रोजेक्ट लांच कर रहे हैं जिसमें छोटे बच्चों को निर्धन बच्चों को स्कूल बैग वितरण का प्रोजेक्ट किया जाएगा। दूसरा प्रोजेक्ट हमारा ‘उजाला’ नाम से है जहां लाइट नहीं पहुंच पाती है वहां हम जगह चिन्हित कर सोलर लाइट उपलब्ध करवाएंगे। पहचान से मतलब हमारा तीसरा प्रोजेक्ट है ‘पहचान’, रोटेरियन की पहचान बनाने के लिए हम काम करेंगे। हमारे डिजी का जो विजन है ब्रेस्ट कैंसर जैसे सामजिक कार्यो पर कार्य करेंगे।
कार्यक्रम के सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि वर्तमान वर्ष में हरपाल सिंह को रोटरी क्लब कनखल का प्रमुख नियुक्त किया गया है उपस्थित सभी गणमान्यों ने तालियां की गडगडाहट से रोटरी क्ल्ब कनखल के लिए नवनियुक्त अध्यक्ष हरपाल सिंह का स्वागत किया। राजीव अरोड़ा ने कहा कि हम यहा गोहरीमाफी रायवाला मे कैंसर अस्पताल में रोगींयो के लिए भी निरंतर सहयोग करते है। हम यहा शिक्षा के लिए सहयोग कर रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रीता कालरा (डिजी रोटरी क्लब), हरपाल सिंह (प्रेसिडेंट रोटरी क्लब), राजीव अरोड़ा सेक्रेटरी (रोटरी क्लब), चेतन घई (क्लब ट्रेजर), केशव जोशी, मनोज सुबुद्धि, सचिन गुप्ता, शरद अलन, अशोक सपरा, विशाल गर्ग, प्रवीण चावला, गौरव शर्मा, साहिल चावला, अभिषेक अरोड़ा, डॉ तनुज गर्ग, विवेक शर्मा, अनिल खुराना, आशीष सपरा, डॉ हितेन्द्र सिंह, हन्नी चावला, हुकुम चंद कौशिक, विवेक गर्ग, अनुभव गर्ग, प्रदीप कुमार, सिमरन कौर, ममता अरोड़ा, सरिता अग्रवाल, नरेश रानी गर्ग, गौरी गर्ग, शीलू भाटिया, राधिका अग्रवाल, गीतिका अग्रवाल, इन्दु सपरा सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।