Blogऋषिकेशखास खबरदेहरादूनसिटी एक्सप्रेस स्पेशल
*सीएससी सेंटर पर SDM की छापेमारी, पशुलोक क्षेत्र का जन सुविधा केंद्र अनियमितताओं के चलते सील, मूल दस्तावेजों का ढेर बरामद, रजिस्टर में ग्राहक विवरण नहीं, SDM ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी*

(रिपोर्ट@संवाददाता)
ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर- वीरपुर खुर्द पशुलोक क्षेत्र में मानकों का उल्लंघन कर संचालित किए जा रहे एक CSC (जन सुविधा केंद्र) पर एसडीएम योगेश मेहरा ने अचानक छापेमारी की। गंभीर अनियमितताएँ पाए जाने के बाद केंद्र को अग्रिम आदेश तक सील कर दिया गया। साथ ही सेंटर संचालक को सील के साथ छेड़छाड़ न करने की सख्त हिदायत दी गई है। हिदायत का उल्लंघन करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
तहसील प्रशासन को सूचना मिली थी कि नामदेव जन सुविधा केंद्र में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। सूचना के बाद एसडीएम मेहरा टीम सहित मौके पर पहुँचे। छापेमारी के दौरान संचालक संतोषजनक जवाब देने में नाकाम रहा, जिससे अनियमितताओं की पुष्टि हुई।

जाँच के दौरान टीम को आधार कार्ड, श्रम कार्ड, पेंशन कार्ड, राशन कार्ड सहित करीब तीन दर्जन मूल दस्तावेज अलग-अलग लोगों के नाम पर बरामद हुए। इसके अलावा वर्ष 2002 का एक खाली BPL कार्ड भी मिला, जिससे दस्तावेजों के दुरुपयोग की आशंका और गहराती है। सभी दस्तावेज प्रशासन ने कब्जे में ले लिए हैं, जिनकी जांच की जाएगी कि कहीं ये फर्जी तरीके से तो जारी नहीं किए गए हैं।
सेंटर में आने वाले ग्राहकों का विवरण भी रजिस्टर में दर्ज नहीं मिला। सबसे गंभीर बात यह सामने आई कि सीएससी केंद्र की आईडी संचालक के नाम पर सक्रिय नहीं थी, जिससे संचालन की वैधता पर सवाल खड़े हो गए।
केंद्र को सील करने के बाद एसडीएम ने पूरी रिपोर्ट जिला अधिकारी को भेज दी है और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को अग्रिम कार्रवाई हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।




