Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरटिहरी गढ़वाल
*हत्या मामले में 50 हजार का इनामी शूटर गिरफ्तार, रामवीर गैंग का वांछित आरोपी विक्की यादव बलिया से दबोचा गया, टिहरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला)
मुनिकीरेती/टिहरी। उत्तराखंड भास्कर- डैक्कन वैली, तपोवन में हुई चर्चित हत्या के मामले में टिहरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50,000 के इनामी शूटर विक्की यादव को उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई थाना मुनि की रेती पुलिस एवं सीआईयू की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
पुलिस के अनुसार 7 मई 2025 की रात तपोवन स्थित डैक्कन वैली सोसाइटी में कैफे संचालक नितिन देव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच में खुलासा हुआ कि मृतक से पुरानी रंजिश रखने वाले विपिन नैय्यर ने जेल में रहते हुए कुख्यात अपराधी रामवीर सिंह के माध्यम से हत्या की साजिश रची। शूटरों को फर्जी पहचान के जरिए मृतक के पड़ोस में किराये पर ठहराया गया और लगातार रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया गया।
विवेचना के दौरान पहले ही साजिश में शामिल अभियुक्त बिमलेश उर्फ विकास को गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि मुख्य शूटर विक्की यादव घटना के बाद से फरार चल रहा था। उसके विरुद्ध गैर-जमानती वारंट व उद्घोषणा जारी की गई थी। निरंतर सुरागरसी के आधार पर पुलिस टीम ने 12 दिसंबर 2025 को ग्राम हल्दी, जनपद बलिया से उसे गिरफ्तार किया।
इस सफल कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के निर्देशन में अंजाम दिया गया।
थाना मुनि की रेती पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान, वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश चन्द्र पाण्डेय, कांस्टेबल नीरज धारीवाल, कपिल यादव, सुरेश रमोला वहीं सीआईयू टीम में उपनिरीक्षक ओम कांत भूषण (प्रभारी सीआईयू), उपनिरीक्षक आशीष रावत, हेड कांस्टेबल विकास सैनी, हेड कांस्टेबल अशोक रहे।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।




