Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबर

*सिंधी लेडीज क्लब व रोटरी दिवास ने यादगार अंदाज में मनाया तुलसी पूजन दिवस और क्रिसमस*

 

(रिपोर्ट@संवाददाता)                                      ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – सिंधी लेडीज क्लब और रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास ने तुलसी पूजन दिवस एवं क्रिसमस 25 दिसम्बर को एक बेहतरीन अंदाज के साथ नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित निशुल्क इवनिंग क्लासेस मे पिछड़े वर्ग के बच्चों के साथ बड़े हर्षो और उल्लास से पिज़्ज़ा पार्टी के साथ मनाया। साथ ही दशमपिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व और छोटे साहिबजादों की शहादत पर एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व: अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म तिथि पर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई।                      कार्यक्रम में सिंधी लेडीज क्लब की महासचिव सीमा खत्री जी ने बच्चों को वीर बाल दिवस पर छोटे साहबजादो की शहादत के बारे में विस्तार से बताया एवं तुलसी के लाभों के बारे में बताया।

इस दौरान उपस्थित सभी बच्चों को वूलन कैप वितरित की गई। सभी उपस्थित क्लब सदस्यों को एवं टीचर्स को रोटरी क्लब दिवास द्वारा हिंदू संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए श्यामा तुलसी का पौधा भेंट स्वरूप प्रदान किया गया क्योंकि आज के दिन तुलसी का नया पौधा घर में लगाने का विशेष महत्व होता है।
‌‌क्लब अध्यक्षा रो० रेखा गर्ग ने बताया कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है जहां सभी धर्म के लोग निवास करते है,
सभी त्योहार हमें देना सीखाते हैं, जैसे गुरु गोविंद सिंह जी ने अपने चारों बच्चों की शहादत देश के लिए दी…. ईसाइयों के त्योहार क्रिसमस पर भी शांन्ता द्वारा गिफ्ट वितरित किए जाने की परम्परा है, एवं तुलसी के महत्व की तो महिमा अपार है वह पौधा हमे ऑक्सीजन देता है समृद्धि भी देता है एवं मेडिसन के भी काम आता है, किसी भी बीमारी में हमारे पूर्वजों द्वारा सर्वप्रथम तुलसी का काढ़ा दिया जाता था।
बच्चों के बड़े हर्ष उल्लास से केक काटकर दिन को यादगार बनाया। कार्यक्रम में सिंधी लेडीज क्लब की निर्देशिका श्रीमति भावना सिंधी, श्रीमति अंजू पाहवा , संरक्षक माया बीवी चंदानी, महासचिव सीमा खत्री, कोषाध्यक्ष् अर्चना पाहवा, अनु चिचरा नीरजा गोयल एवं सह संस्थापिका नूपुर गोयल, शिक्षिका शिखा पाल एवं रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास से अध्यक्षा रो० रेखा गर्ग, रो० शिल्पी अग्रवाल, रो० ऋतु असूजा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button