*स्मैक तस्कर अहमद अली हुआ गिरफ्तार, 21 ग्राम स्मैक बरामद, पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है तस्कर*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल के निर्देश पर चलाई गई चेकिंग के दौरान मुनिकीरेती थाना पुलिस ने हरिद्वार के नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 21 ग्राम स्मैक बरामद की है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ढाई लाख रुपए कीमत है। स्मैक मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। आरोपी पहले भी चोरी, अवैध हथियार रखने फोन नशा तस्करी करने के आरोप में जेल की हवा खा चुका है। इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश पांडे की टीम ने तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से इसमें के अलावा एक छोटा सा इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है। आरोपी की पहचान अहमद अली निवासी गंग नहर हरिद्वार के रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त राज्य के सपने को साकार करने की दिशा में पुलिस कम कर रही है। इसी कड़ी में आज पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध पुलिस को दिखाई दिया। तलाशी के लिए रोकने पर संदिग्ध घबरा गया। पुलिस ने किसी तरह उसे रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से स्मैक बरामद हुई। वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश चंद्र पाण्डेय, उ.नि. नंद किशोर ग्वाडी, हे.का. सुरेंद्र पाल, कुलदीप कपिल संजय थे।