
(रिपोर्ट@संवाददाता)
देहरादून/चंपावत/उत्तराखंड भास्कर – उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। बनबसा क्षेत्र में करीब 92 लाख रुपए मूल्य की हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर की टीम ने थाना बनबसा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 309.96 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की। आरोपी की पहचान शकुर अहमद पुत्र स्व. अलानूर, निवासी अब्बास नगर, बहेड़ी (बरेली, यूपी) के रूप में हुई है। आरोपी यह हेरोइन बरेली से लाकर बनबसा बॉर्डर पर नेपाल के एक व्यक्ति को सप्लाई करने वाला था।
यह कार्रवाई धनुष पुल चौकी के पास की गई। आरोपी से पूछताछ के दौरान कई अन्य ड्रग तस्करों के नाम भी सामने आए हैं, जिनके खिलाफ STF आगे कार्रवाई करेगी। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर के निर्देशन में लगातार ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत प्रदेशभर में ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी है।
एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें, और नशा तस्करी की जानकारी देने के लिए STF या निकटतम पुलिस स्टेशन से संपर्क करें। संपर्क नंबर:ब📞 0135-2656202, 📱 9412029536
STF टीम मे निरीक्षक पावन स्वरुप, SI विपिन चंद्र जोशी, SI विनोद चंद्र जोशी, HC महेंद्र गिरी, HC किशोर कुमार, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, आरक्षी जितेंद्र कुमार।
थाना बनबसा पुलिस टीम से SI दिलबर सिंह, आरक्षी ललित चौधरी, आरक्षी विक्रम सिंह।