*सफल रहा 14वां स्वास्थ्य शिविर मेला 2400 जरूरतमंद लोगों ने उठाया शिविर का लाभ, 60 से अधिक डॉक्टर ने दी अपनी सेवाएं, टेस्ट एक्स-रे अल्ट्रासाउंड और दवाइयां मिलीं निशुल्क, 17 जनवरी गुरु पर्व पर गुरुद्वारा परिसर में शामिल होकर गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर लंगर प्रसाद ग्रहण करने की करि अपील*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला)
ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में 14 वर्षों से लगातार लगाए जा रहे हैं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मेला का रविवार को गुरुद्वारा से हेमकुंड साहिब में सफल आयोजन रहा जिसमें करीब 2400 से अधिक जरूरतमंदों ने कि स्वास्थ्य शिविर मेले का लाभ उठाया।
जिसमें हृदय रोग, छाती रोग, आंख, ईएनटी, मस्तिक, पेट, हड्डी, त्वचा, दांत, स्त्री रोग, बाल रोग, नाड़ी रोग आदि से संबंधित रोगों के 60 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपना सहयोग दिया। इस दौरान चिकित्सकों के परामर्श से मरीज के टेस्ट जैसे एक्स-रे अल्ट्रासाउंड और सिटी स्कैन भी कराए गए इसके अलावा ब्रेस्ट स्क्रीनिंग, सर्वाइकल कैंसर व काल्पोस्कोपी आदि टेस्ट भी निशुल्क करवाया गए इस दौरान निर्मल आश्रम मेडिकल स्टोर ने अपना भरपूर सहयोग दिया शिविर में दूसरों की जिंदगी बचाने की भाव रखने वाले रक्तदान के इच्छुक व्यक्तियों ने भी 57 यूनिट रक्तदान करके महा पूण्य के भागी बने।
शिविर में एम्स निदेशक डॉ. मीनू सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई जिन्होंने शिविर में चिकित्सीय सेवा प्रदान करने आए डॉक्टरों से मिलकर गुलाब फूल देकर प्रोत्साहन किया वही शिविर से जुड़े सभी व्यक्तियों की सेवा भावना की भी सराहना की साथ ही शिविर में आए जरूरतमंदों व अन्य सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की अपील की।
इस दौरान उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना उपस्थित हुई बता दें कि डॉक्टर खन्ना शुरू से ही लगातार शिविर के लिए सेवा देती आ रही हैं। गुरुद्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने एम्स निदेशक एवं डॉक्टर गीता खन्ना का विशेष हार्दिक स्वागत किया। इस दौरान सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने 17 जनवरी को श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर समस्त क्षेत्र वासियों से आग्रह किया है कि गुरु पर्व पर गुरुद्वारा परिसर में शामिल होकर गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर लंगर प्रसाद ग्रहण करें। वही शिविर में निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट गंगा प्रेम हॉस्पिटल ज्योति स्कूल श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज के एनसीसी कैंडेट्स ने भी शिविर में अपना योगदान दिया।
इस मौके पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य वरुण शर्मा राजकुमार अग्रवाल जयेंद्र रमोला राजपाल खारोला विनोद शर्मा मदन मोहन शर्मा बूटा सिंह मंगा सिंह उषा रावत बचन पोखरियाल वीरेंद्र शर्मा मेजर गोविंद सिंह रावत शैलेंद्र बिष्ट विक्की सेठी महंत बलवीर सिंह नवीन नागलिया सहित गुरुद्वारा के समस्त कर्मचारी उपस्थित होकर 14वें साथ शिविर मेला के सफलता पूर्वक संपन्नता के लिए भरपूर सहयोग किया।
● स्वास्थ्य शिविर मेला में यह डॉक्टर देंगे अपनी सेवाएं।
- कार्डियोलॉजी के डॉ. के जे एस सब्रवाल डॉ. कुलदीप दत्ता डॉ. राज प्रताप सिंह डॉ. कुमार गौरव शर्मा डा. गोपाल शर्मा डॉ. एन बी श्रीवास्तव, रेस्पिरेटरी के डॉ. पुनीत त्यागी, कैंसर स्पेशलिस्ट के डॉ. चरणजीत सिंह डॉ. सौरभ बंसल, फिजिशियन के डॉ सुनीता शर्मा डॉ. अजीत गैरोला डॉ. दीपेंद्र डॉ. विकास अवस्थी डॉ. आजम डॉ नेम, ओरल फसीओ मैक्सिल्लरी एंड स्कूल बेस्ड सर्जरी डॉ. एस एस खंबे, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डॉ. सिद्धांत खन्ना डॉ. हिमांशु अग्रवाल, आंखों के डॉ. आसिफ खान डॉ. हिमांशु अरोरा डॉ. नरेंद्र सिंह जगपांगी डॉ. अभिषेक डॉ. कनिका गुप्ता डॉक्टर रुपाली त्यागी, उरोसुर्जरी डॉ. संजीव कुमार डॉ. अश्वनी कंडारी डॉ. विमल दीक्षित, दांतों के डॉ मुकेश धंदा डॉ. सचिन रस्तोगी डॉ. गिग्गल रस्तोगी डॉ. एकता कौर डॉ. पारूल गर्ग, नाक कान गला के डॉ. श्वेता मित्तल डॉ. परविंदर सिंह, स्क्रीन के डॉ. श्रीदेवी रायचूर डॉ. विनय, बच्चों के डॉ. अमनदीप सिंह डॉ. कॉल जे एस राणा डॉ. निशा सिंगला, ऑर्थोपेडिक्स के डॉ. हरीश कोहली डॉ. विनीत त्यागी डॉ आकाश डॉ. चेतन गैरोटी, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमिता प्रभाकर डॉ. पूजा डॉ. प्रियंका गोयल, न्यूरोलॉजी डॉक्टर मुकेश कुड़ियाल डॉ. सहेंद्र सक्सेना, न्यूरो साइकेट्रिस्ट डॉ. ए पी एस औलख, न्यूरोसर्जन डॉ बृजेश तिवारी डॉ अंकुर कपूर, पेडिएरिस डॉ कमलदीप सिंह डॉ. अपूर्वा जैन, वैस्कुलर सर्जन डॉ प्रवीण जिंदल, प्लास्टिक सर्जरी डॉ अविनाश जुत्शी डॉ कुश एरोन, जनरल सर्जन डॉ. कुलदीप यादव, रेडियोलोजी डॉक्टर राजेंद्र गर्ग डॉ. रियाजत चौधरी डॉ. सिद्धांत भारद्वाज, पैथोलोजिस्ट डॉ महेश पांडे डॉ अभिषेक सैनी इंदु शर्मा सहित तमाम गोल्ड मेडलिस्ट सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपस्थित रहेंगे ।