Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरदेहरादून
*शहर में अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद, चालान काटने के बाद भी नहीं रुक रहे अतिक्रमणकारी*

(रिपोर्ट@संपादक) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – चार धाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद है। प्रशासन के निर्देश के बावजूद अतिक्रमण करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रशासन के निर्देशों को अतिक्रमण करने वाले ठेका दिखाने में लगे हैं। अतिक्रमण की वजह से रेलवे रोड, घाट रोड, क्षेत्र रोड, मुखर्जी चौक, मेन बाजार, हरिद्वार रोड पर पैदल चलने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी सड़कों के फुटपाथ पर अतिक्रमण किया गया है। इसलिए लोग फुटपाथ की बजाय सड़क पर चल रहे हैं। जिससे सड़क चलने वाले लोगों के साथ दुर्घटनाएं हो रही है।
