*शहर में अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद, चालान काटने के बाद भी नहीं रुक रहे अतिक्रमणकारी*

(रिपोर्ट@संपादक) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – चार धाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद है। प्रशासन के निर्देश के बावजूद अतिक्रमण करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रशासन के निर्देशों को अतिक्रमण करने वाले ठेका दिखाने में लगे हैं। अतिक्रमण की वजह से रेलवे रोड, घाट रोड, क्षेत्र रोड, मुखर्जी चौक, मेन बाजार, हरिद्वार रोड पर पैदल चलने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी सड़कों के फुटपाथ पर अतिक्रमण किया गया है। इसलिए लोग फुटपाथ की बजाय सड़क पर चल रहे हैं। जिससे सड़क चलने वाले लोगों के साथ दुर्घटनाएं हो रही है। लेकिन इन दुर्घटनाओं से अतिक्रमण करने वालों का कोई लेना-देना नहीं है। बता दें कि कुछ दिन पहले पुलिस और नगर निगम ने तहसील प्रशासन के गैर मौजूदगी में रेलवे रोड, घाट रोड और हरिद्वार रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। पुलिस और नगर निगम ने कई दुकानदारों के चालान भी काटे थे। लेकिन इस चालान का जुर्माना महज 250 रुपए से 500 रुपए ही था। जिसका दुकानदारों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने दोबारा से सड़कों के किनारे फुटपाथ पर अतिक्रमण जमा लिया। तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस प्रकार रेलवे रोड घाट रोड पर फिर से फुटपाथ पर कब्जा कर दुकानें सजाई गई हैं। नो पार्किंग में भी दर्जनों वाहन खड़े हुए नजर आ रहे हैं। इन अव्यवस्थाओं के बीच चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को प्रशासन कैसे व्यवस्था देगा इस सवाल के जवाब का सबको इंतजार है।