Blogआस्थाउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरटिहरी गढ़वाल
*जानकी सेतु के पास कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर किया गया भव्य स्वागत, कांवड़िये शिवभक्ति के है प्रतीक उन पर पुष्पवर्षा कर करते है हम गौरव महसूस : मिश्र*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – सावन माह के पवित्र अवसर पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर यात्रा कर रहे कांवड़ियों का ऋषिकेश में भव्य स्वागत किया गया। जानकी सेतु के पास लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से मिलकर फूलों की वर्षा कर कांवड़ियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शभारंभ टिहरी के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने किया।

फूलों की बारिश के साथ ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। कांवड़ यात्रा के इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने भक्ति, सेवा और समर्पण की मिसाल पेश की। क्लब ने कांवड़ियों को जलपान, हलवा, पानी, जूस, बिस्किट आदि देकर स्वागत किया तथा उन्हें नीलकंठ महादेव के लिए शुभकामनायें देकर विदा किया।
इस दौरान एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कावड़ियों को स्पस्ट सन्देश भी दिया कि उत्तराखंड देवभूमि है यहाँ सभी का स्वागत व सम्मान है। पुलिस काँवड़ियों की सेवा के लिए तत्पर है किन्तु जो काँवड़िये उत्पात करेंगे उनकी खैर भी नहीं है पुलिस उनसे सख़्ती से निपटेगी।
क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने बताया, “कांवड़िये शिवभक्ति के प्रतीक हैं। उन पर पुष्पवर्षा कर हम गौरव महसूस करते हैं। यह हमारी परंपरा और आस्था का हिस्सा है।” कांवड़ यात्रा के साथ जुड़ी यह पुष्प वर्षा की पहल श्रद्धा और स्वागत की भावना को दर्शाती है।
क्लब के अध्यक्ष विनीत चावला ने बताया कि आज से यात्रा पुनः रफ़्तार पकड़ रही है एक अच्छा सन्देश देने हेतु पुलिस के साथ मिलकर क्लब द्वारा कँवड़ियों को शुभकामनायें देते हुए नीलकंठ महादेव के लिए विदा किया जा है।
मौके पर पुलिस और प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैदी दिखाई। जानकी सेतु के दोनों ओर यातायात को नियंत्रित किया गया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर सचिव शिवम् अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक विनीत शर्मा,महेश किंगर,दिनेश अरोड़ा, अभिनव गुप्ता,विकास गोयल आदि उपस्थित रहे।