Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशएक्सक्लूसिव खबरेंटिहरी गढ़वाल

*खबर का असर: नगर पंचायत तपोवन में सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण पर प्रशासन ने चलाया चाबुक, एक अवैध निर्माण को किया ध्वस्त तो दूसरे को किया सील, राजस्व विभाग ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने की दी चेतावनी*

 

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला)
ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – नगर पंचायत तपोवन में हो रहे सरकारी भूमि पर आज शुक्रवार को राजस्व विभाग और नगर पंचायत की टीम ने मिलकर क्षेत्र में हो रहे सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का अभियान चलाया। इस दौरान राजस्व विभाग ने एक दुकान को सील करके नगर पंचायत के सुपुर्दगी में दिया है। और इसी क्षेत्र में नाले की सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया है। बता दे की एक दिन पहले ही उत्तराखंड भास्कर न्यूज़ ने तपोवन क्षेत्र में लगातार हो रहे सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण और कब्जे को लेकर संबंधित अधिकारियों के बयान के साथ खबर चलाई थी जिसका संज्ञान लेकर राजस्व विभाग और नगर पंचायत ने कार्रवाई करते हुए सीलिंग और ध्वस्तीकरण की है।


शुक्रवार को नगर पंचायत तपोवन के आमखाला में राजस्व विभाग और नगर पंचायत की टीम पहुंची इस दौरान दो दिन पूर्व सरकारी भूमि पर निर्माण कर दुकान बनाने वाले बलबीर पुंडीर को अतिक्रमण हटाने के संबंध में नोटिस दिया था। अतिक्रमण करता द्वारा अतिक्रमण नहीं हटने पर राजस्व विभाग ने दुकान को सील कर नगर पंचायत के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान नीमबीच के रास्ते पर पूरन सिंह चौहान द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने की शिकायत के आधार पर अवैध निर्माण को संयुक्त टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है। कानूनगो राय सिंह ने लोगों से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत भी दी है और कहा कि किसी के द्वारा अतिक्रमण किये पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ पुलिस में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
इस दौरान कुछ लोगों ने कहा कि यह एक पक्षीय कार्रवाई प्रशासन कर रहा है वहीं इसी क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा पूरा मकान बनाकर तैयार कर लिया गया है, और कुछ के द्वारा गौशाला के नाम पर भी कब्जा किया जा रहा है उस पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, उन अतिक्रमण कारियो पर कार्रवाई के लिए जल्द ही सीएम पोर्टल व उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की जाएगी।
इस दौरान राजस्व उप निरीक्षक तपोवन निधि थपलियाल, अधिशासी अधिकारी अंजलि रावत, सत्येंद्र थपलियाल, शिव प्रसाद रतूड़ी, मुकेश नौटियाल, बलबीर नेगी, अमित नेगी, श्याम सिंह राणा, सोनू कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button