Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरदेहरादूनसिटी एक्सप्रेस स्पेशल
*ज्ञान की गूंज से गूंजा हैप्पी होम मॉन्टेसरी स्कूल, जी.के. क्विज़ प्रतियोगिता में दिखा विद्यार्थियों का अद्भुत जोश और आत्मविश्वास*

(रिपोर्ट@संवाददाता) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर- हैप्पी होम मॉन्टेसरी स्कूल, खदरी श्यामपुर में शुक्रवार को सामान्य ज्ञान पर आधारित एक रोमांचक विद्यालय स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के चार सदन अग्नि हाउस, ध्रुव हाउस, विक्रांत हाउस और पृथ्वी हाउस के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने ज्ञान, आत्मविश्वास एवं तीव्र बुद्धिमत्ता का शानदार प्रदर्शन किया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों का उत्साह देखने लायक था। जैसे ही किसी प्रतिभागी ने सही उत्तर दिया, सभागार तालियों और हर्षध्वनि से गूंज उठा। बच्चों की आँखों में जीत का जज़्बा और सीखने की उमंग झलक रही थी।
विद्यालय प्रवक्ता कोमल घिल्डियाल (अंग्रेज़ी) और आशा नेगी (रसायन विज्ञान) ने कार्यक्रम का संचालन प्रेरणादायक और जीवंत शैली में किया, जिससे प्रतियोगिता में उत्साह और प्रतिस्पर्धा का भाव निरंतर बना रहा। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की तत्परता, आत्मविश्वास और ज्ञान की गहराई की सराहना की।
परिणाम घोषित करते हुए बताया गया कि प्रथम स्थान पृथ्वी हाउस, द्वितीय स्थान ध्रुव हाउस,
तृतीय स्थान अग्नि हाउस रहे।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विजेता टीमों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों को सोचने, समझने और आत्मविश्वास से आगे बढ़ने की दिशा में प्रेरित करती हैं।” उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सहभागिता की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का समापन उत्साह, तालियों की गूंज और सीखने की खुशी से सराबोर वातावरण में हुआ, जहाँ हर चेहरे पर सफलता की चमक और ज्ञान की नई ऊर्जा झलक रही थी।




