Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरदेहरादून
*अनीता रानी जी की आँखों से जगमगाएंगे दो नेत्रहीनों के जीवन, परिवार की सेवा भावना से समाज को मिली नई प्रेरणा*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – स्वर्गीय अनीता रानी 54, निवासी पोंटा साहिब, हिमाचल प्रदेश के निधन के बाद उनके परिजनों ने एक महान संकल्प लेकर समाज में नई रोशनी फैलाई है।
उनके पुत्र अभिषेक गुप्ता ने अपनी माता की आँखें दान करने की इच्छा जताई। सूचना मिलते ही निर्मल आश्रम आई इंस्टिट्यूट की टीम (डॉ. शिवाली यादव एवं श्री मकरेंदु) दिवंगत के निवास पर पहुँची और कॉर्निया प्राप्त किया।
इस नेत्रदान से अब दो नेत्रहीनों की अंधेरी ज़िंदगी में उजाला होगा। उल्लेखनीय है कि इस परिवार ने पहले भी नेत्रदान किया है और सेवा व परोपकार की मिसाल कायम की है।
नेत्रदान के दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी इस संकल्प को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
निर्मल आश्रम आई इंस्टिट्यूट प्रशासन ने गुप्ता परिवार की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे नेक कार्यों से समाज में जागरूकता बढ़ती है और अंधकारमय जीवन जी रहे लोगों को नई उम्मीद मिलती है।
नेत्रदान से जुड़ी ज़रूरी बातें
1️⃣ मृत्यु के 6 घंटे के भीतर आँखें दान करनी चाहिए।
2️⃣ मृतक की आँखें बंद कर ऊपर गीली रुई रखनी चाहिए।
3️⃣ पंखा बंद रखें, यदि ए.सी. है तो उसे चलने दें।
4️⃣ सिर के नीचे तकिया अवश्य रखें।
नेत्रदान हेतु संपर्क
+91-9837607526





