*श्याम लाल को दी गई भावभीनी विदाई, चार वर्षों तक निभाया रुद्रप्रयाग यातायात व्यवस्था का नेतृत्व, पौड़ी गढ़वाल स्थानांतरण पर हुआ समारोह, एसपी समेत पुलिस परिवार रहा मौजूद*

(रिपोर्ट@मानेंद्र कुमार)
रुद्रप्रयाग/उत्तराखंड भास्कर – जनपद रुद्रप्रयाग में वर्ष 2021 से यातायात निरीक्षक के रूप में कार्यरत रहे निरीक्षक श्याम लाल के स्थानांतरण पर आज पुलिस कार्यालय सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उन्हें प्रतिसार निरीक्षक (आर.आई.) के पद पर पौड़ी जनपद के लिए स्थानांतरित किया गया है। समारोह में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्याम लाल के समर्पित सेवाकाल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
निरीक्षक श्याम लाल ने अपने वक्तव्य में रुद्रप्रयाग में बिताए लगभग साढ़े चार वर्षों को यादगार बताया। उन्होंने कहा कि इस अवधि में उन्हें सभी वरिष्ठ अधिकारियों, सहकर्मियों व अधीनस्थों से अत्यंत सहयोग मिला, जिसके लिए वे आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने आशा जताई कि रुद्रप्रयाग में मिली सीख और अनुभव उन्हें नए कार्यक्षेत्र में भी मार्गदर्शन देंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्थानांतरण सरकारी सेवा का नियमित भाग है, जिससे नए अनुभव प्राप्त होते हैं। उन्होंने निरीक्षक श्याम लाल की कार्यशैली, अनुशासन और जिम्मेदारी को सराहते हुए नई तैनाती के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, यातायात निरीक्षक कैलाश शर्मा, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक दमयंती गरोड़िया सहित सभी थाना व शाखा प्रभारी मौजूद रहे।