Blogउत्तराखंड भास्करटिहरी गढ़वाल
*स्यूल कुड़ियाल गांव क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मृत्यु, क्षेत्र में शोक की लहर*

(रिपोर्ट@संवाददाता) टिहरी/चंबा। उत्तराखंड भास्कर – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम स्यूल कुड़ियाल गांव से क्षेत्र पंचायत के उम्मीदवार अरविंद कुमार पुत्र सोहनलाल उम्र 47 वर्ष की आज सुबह हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई जिससे समस्त क्षेत्र में शोक की लहर है।
क्षेत्र पंचायत उम्मीदवार अरविंद कुमार के द्वारा तीन जुलाई को क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी के रूप में चंबा ब्लॉक में अपना नामांकन किया था। इसी क्षेत्र पंचायत सीट पर एक अन्य प्रत्याशी के द्वारा भी अपना नामांकन करवाया गया है।इससे पूर्व भी अरविंद कुमार स्यूल- कुड़ियाल गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुके हैं। अपने क्षेत्र पंचायत स्यूल- कुडियाल गांव के अंतर्गत ग्राम स्यूल,कुड़ियाल गांव, कोटी, ग्वाड, डांगसारी, केंमरी गांव के लोग इन्हें काफी पसंद करते थे और उन्हीं के कहने से इन्होंने इस बार भी क्षेत्र पंचायत पद हेतु अपना नामांकन करवाया था। उससे पूर्व ग्राम सभा कुड़ियाल गांव के प्रधान पद के पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। मिलनसार, सभी के चाहते, कुशल व्यवहार के धनी तथा अपने कार्य से सभी को प्रभावित करने वाले अरविंद कुमार के अचानक चले जाने पर समस्त ग्रामवासी स्तब्ध है। वह अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़कर चले गए।
अरविंद कुमार के अचानक चले जाने से मनवीर सिंह नकोटी, दरमियां सिंह नकोटी, संजय, दीवान सिंह, कुलदीप नकोटी, नरेश लाल, गिरीश आदि सभी क्षेत्र/ग्रामवासीयो ने गहरा शोक व्यक्त किया है।