*हम लोग राजनीति बदलने आए हैं करने नहीं : उमेश कुमार, अपनी विधानसभा में लेकर आए सिडकुल जहां 100 फैक्ट्री में 20 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, जून में होगा 1001 कन्याओं का सामूहिक विवाह उत्तराखंड के सभी जनपद के हर धर्म के कन्याओं का होगा विवाह*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला)
उत्तराखंड भस्कर/ऋषिकेश- मकर संक्रांति के अवसर पर ऋषिकेश के कृषि उत्पादक मंडी में पहुंचे खानपुर के विधायक उमेश कुमार ने सभी आढ़तियों व्यापारियों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए खिचड़ी का प्रसाद बांटा इस दौरान विधायक के प्रशंसकों ने सेल्फी लेकर फोटो खिंचवाई।
खानपुर के विधायक उमेश कुमार ने ऋषिकेश क्षेत्र में डंपिंग ग्राउंड के मुद्दे को उठाया और कहा की गाज़ीपुर की मंडी भी ऐसे ही सरकार के लोगों ने झांसे में लेकर डंपिंग ग्राउंड बनवा दिया था और आज वहां पर चील कौवे घर के ऊपर मंडराते रहते है।
बताया कि ट्रंपिंग ग्राउंड बनने से उस क्षेत्र की वैल्यू खत्म हो जाती है जमीनों के रेट 50% से भी नीचे आ जाते हैं वहां कोई मकान नहीं खरीदना है। कहा की ऐसा नहीं हो सकता कि डंपिंग ग्राउंड बने और मवेशी आदि वहां ना आए हर प्रकार का कूड़ा करकट न डालें और हर प्रकार की पक्षी चील कौवे ना आए।
विधायक उमेश कुमार ने कहा कि एक बार ऋषिकेश वालों को विचार करना चाहिए कि हम किन लोगों को चुन रहे हैं हम उन लोगों को चुने जो हमारे गरीब आदमी के प्रति संवेदनहीन है जिन्हें आम आदमी गरीब आदमी से कोई लेना-देना नहीं है।
बताया कि हमने बहुत सारी योजनाएं अपने विधानसभा क्षेत्र में शुरू की पौने दो साल में उपजिला अस्पताल लेकर आए अपने खानपुर विधानसभा के लिए हम बाईपास लेकर आए और सबसे बड़ी बात पौने दो में पूरे उत्तराखंड में कोई विधानसभा ऐसी नहीं है जहां पर सिडकुल आया हो। हम सिडकुल लेकर आए 100 फैक्ट्री के प्लॉट लगभग 15 से 20 हजार युवाओं को हमारे क्षेत्र में रोजगार मिलेगा अकेली विधानसभा है जहां सिडकुल का इग्नोरेसन होने जा रहा है। बताया हमने एक योजना चलाई है सामूहिक विवाह योजना किसी भी धर्म की कन्या के लिए मां-बाप गरीब है ना और बच्ची अनाथ है या बहुत गरीब मां-बाप है उनके विवाह की। कहा की पौने दो साल में 350 से ज्यादा कन्याओं का विवाह कराया है ।
जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष जून में दुनिया की सबसे बड़ी सामूहिक विवाह की योजना है 1001 कन्याओं का सामूहिक विवाह होना पूरे उत्तराखंड के हर धर्म के कन्या का विवाह कराया जाएगा कहा कि किसी भी जनपद जिले में यारी रिश्तेदारी में कोई भी गरीब कन्या ऐसी हो तो हमारे कार्यालय मैं पंजीकरण करवा ले।

विधायक उमेश कुमार ने कहा कि हम लोग राजनीति बदलने आए हैं हम लोग राजनीति करने नहीं आए हैं राजनीति की परिभाषा इस लोकसभा में आप अच्छे से जानते हैं सांसद ढूंढेने से नहीं मिलते है।
कहा की ऋषिकेश महाविद्यालय स्टेडियम जिसमे बहुत जंगल पत्थर आदि थे, विद्यार्थियों के अनुरोध पर हमने स्टेडियम को निजी पैसे से जीर्णोद्धार करवाया और बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं और यही नहीं उसका से शिलान्यास करने के लिए हमने सुरेश रैना को बुलाया जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ सके और बच्चों को लगे की हमारे ग्राउंड में एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आया है और ग्राउंड की अंतरराष्ट्रीय पहचान बनेगी।
विधायक ने कहा कि बड़े कामों की तो बहुत लंबी कतार है लेकिन मेरा यह कहना है कि जो भ्रष्टाचार उत्तराखंड की इन जड़ों में जम गया है खासतौर पर ऋषिकेश हरिद्वार जनपद देहरादून की ब्लॉक है जो हमारे जिला पंचायत बहुत सारी ऐसी संस्थाएं हैं जहां हजारों करोड़ रुपये जनपद के विकास के लिए आते हैं। लेकिन 50% घूसखोरी पहले दिन हो जाती है और 25% ठेकेदार ले जाते हैं 1000 करोड रुपए सालाना आता है जिसमे ढाई सौ करोड़ रुपये बचता है कमीशनखोरी के पैसे निकाल कर। और उसे ढाई सौ करोड़ में क्या काम होगा आप जनता अच्छी तरीके से जानते हैं। कहा की इमानदारी से अगर वह हजार करोड रुपए सालाना जनपद में विकास के लिए लगे तो मुझे लगता है कि इस 5 साल में सोने की चिड़िया बन जाये।
लोगों से कहा की विचार करियेगा मैं वोट मांगने नहीं आया हूं ना में वोट मांगने कभी आऊंगा विचार करियेगा विश्वास करियेगा की किन्हे चुनना है कैसा चुनना है कौन आदमी ईमानदारी से हमारे बीच रह रहा है और हमारे काम करवा रहा है कहा कि यह वोट वोट नहीं होता है वोट एक विश्वास होता है। और वह एक ऐसा विश्वास होता है जो आप लोग आंख बंद करके हर 5 साल में वोट के नाम पर डाल कर आते हैं। यह सोचकर भाई की यह हमारे काम आएगा हमारे काम करेगा हमारे बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था करेगा हमारे लिए अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं की व्यवस्था करेगा लेकिन अंत में आपको क्या आता है ठेंगा।
कार्यक्रम के दौरान मंडी के आढ़ती मनदीप सिंह कुलदीप शर्मा गिरीश छाबड़ा सुभाष गुप्ता विकास अग्रवाल शरद गर्ग वरुण गर्ग गोपाल वार्ष्णेय रवि शिवा विनीत बजाज नवीन शर्मा शाहिद तमाम आढ़ती और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।