Blogउत्तराखंड भास्करक्षेत्रीय समस्याखास खबरदेहरादूनसिटी एक्सप्रेस स्पेशल

*लच्छीवाला में मॉर्निंग वॉक पर जंगली हाथी का हमला, 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल, वन विभाग अलर्ट संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ी पेट्रोलिंग*

 

(रिपोर्ट@संवाददाता)
डोईवाला/उत्तराखंड भास्कर-  लच्छीवाला आरक्षित वन क्षेत्र में जंगली हाथियों की बढ़ती गतिविधियों के बीच रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह 6:30 बजे के करीब मिलान क्षेत्र से मॉर्निंग वॉक पर निकले 60 वर्षीय मनीराम थापा, निवासी लच्छीवाला, पर एक जंगली हाथी ने अचानक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

स्थानीय लोगों की मदद से थापा को तुरंत हिमालयन अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उनके एक हाथ में फ्रैक्चर और दूसरे हाथ की एक उंगली टूटने की पुष्टि की है। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारिणी मेधावी कीर्ति अस्पताल पहुँचीं और उपचार की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही असामान्य रूप से बढ़ी है, जिसके चलते निगरानी और गश्त को और सख्त कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सुबह या शाम के समय जंगल सीमाओं वाले मार्गों में न जाएं।

वन विभाग ने रैपिड रिस्पांस टीम को हाई अलर्ट पर रखा है और ग्रामीणों व स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

घटना को गंभीरता से लेते हुए देहरादून डीएफओ नीरज शर्मा और एसडीओ नीरज रावत भी अस्पताल पहुँचे। अधिकारियों ने घायल व्यक्ति का हालचाल लिया और क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button