Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरदेहरादून

*निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट ने खैरी खुर्द में लगाया निःशुल्क नेत्र और दंत चिकित्सा शिविर*

 

(रिपोर्ट@संवाददाता)                                      ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – ग्रामीण अंचल के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उनके गाँव के दरवाजे तक पहुँचाने के संकल्प के साथ, निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट ने आज खैरी खुर्द में निःशुल्क नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
ग्राम प्रधान शकुंतला बिष्ट और पंचायत सदस्य श्रीमती माधुरी के सहयोग से आयोजित इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सैकड़ों मरीजों की जांच की।
प्रमुख नेत्र सर्जन डॉ. सौरभ जैन ने 220 लोगों की आंखो की जांच की। इनमें 10 मरीज ऐसे मिले जिन्हें मोतियाबिंद की समस्या है, उनकी निःशुल्क सर्जरी निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट में की जाएगी। वहीं 100 मरीजों को मुफ्त चश्मे भी प्रदान किए गए।
दंत चिकित्सक डॉ. ओंकार सिंह ने 75 मरीजों को परामर्श व निःशुल्क दवाएँ दीं, जबकि 20 मरीजों को उन्नत उपचार के लिए अस्पताल रेफर किया गया।
महाप्रबंधक अजय शर्मा ने कहा कि महंत राम सिंह  और संत जोध सिंह महाराज के आशीर्वाद से, अस्पताल निरंतर समाज के हर वर्ग तक ऐसी सेवाएँ पहुँचाता रहेगा।
इस शिविर में आकाश, प्रभाकर, बबलू कुमार, प्रोमिला, शुभम और अन्य स्टाफ व स्वयंसेवकों का समर्पण उल्लेखनीय रहा।

Related Articles

Back to top button