*हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर नशे का सौदागर गुरु चरण फिर गिरफ्तार, बार-बार जेल जाने के बाद भी नहीं सुधरा गुरु चरण, अपने दो साथियों के साथ गया जेल*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – ऋषिकेश में चंद्रेश्वर नगर का रहने वाला स्मैक तस्कर गुरु चरण उर्फ मुन्ना नशे का धंधा करने से बाज नहीं आ रहा है। त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने देहरादून रोड स्थित जंगलात बैरियर के निकट गुरुचरण को उसके साथी अरुण वर्मा और बालेंद्र सजवान के साथ फिर गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने स्मैक और शराब बरामद की है। तस्करी में इस्तेमाल कार को पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तीर्थ नगरी में नशे का धंधा करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। इसी कड़ी में कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया को सूचना मिली कि नशा तस्कर गुरु चरण उर्फ मुन्ना अपने साथियों के साथ स्मैक और शराब की खेप देहरादून की ओर से ऋषिकेश लाने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग करते हए गुरु चरण को उसके दो साथियों के साथ जंगलात बैरियर के निकट से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 15.27 ग्राम स्मैक और 20 पेटी शराब पुलिस ने बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों को जेल भी भेज दिया है। एसएसपी ने बताया कि गुरुचरण बार-बार जेल जाने के बाद भी नहीं सुधर रहा है। गुरुचरण के खिलाफ ऋषिकेश रानीपोखरी रायवाला थाना क्षेत्र में अनगिनत तस्करी के मुकदमे दर्ज हैं।