*4 वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या करने वाला गिरफ्तार, अवैध संबंध बनी बच्ची के मौत का कारण*

(रिपोर्ट@संवाददाता) हरिद्वार/उत्तराखंड भास्कर – जनपद हरिद्वार के रोड़ीबेलवाला क्षेत्र अंतर्गत चार वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान सूरज निवासी कासगंज उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। सूरज फिलहाल हरिद्वार की झुग्गी झोपड़ी में रहता है। पूछताछ में बच्ची की हत्या का सनसनी खेज राज भी खुलकर सामने आया है। पुलिस कप्तान ने बताया कि मृत बच्ची के पिता से सूरज का झगड़ा हुआ था। झगड़े का बदला लेने के लिए ही सूरज ने बच्ची को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस से अपनी पहचान छुपाने के लिए उसने अपने गंजेपन के लिए पहनी बालों की विग को हटाया और टोपी का इस्तेमाल किया। घटना के बाद वह लक्सर क्षेत्र में फरार हो गया। आरोपी ना तो मोबाइल का उपयोग करता है और ना ही किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अपने पास रखता है। इसकी वजह से पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए मशक्कत करती रही। आखिरकार पुलिस ने लक्सर क्षेत्र में पहचान करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। मेडिकल में बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। आरोपी के मृतक की मां से अवैध संबंध थे। इस संबंध को मृतक के पिता ने एक दिन देख लिया। इसके बाद सूरज को मारपीट कर भगा दिया। इस मार्केट का बदला लेने के लिए ही सूरज ने इस वारदात को अंजाम दिया।
