Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरहरिद्वार

*ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न, संगठन को आगे बढ़ाने पर हुई चर्चा, जाने आलम लक्सर इकाई के और ईश्वर शुक्ला बने ऋषिकेश इकाई के अध्यक्ष*

(रिपोर्ट@संपादक)
हरिद्वार/ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर। आज ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखण्ड की जिला इकाई हरिद्वार की बैठक हरिद्वार जिला पंचायत सभागार में आहुत की गयी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष मौजूद थे।
बैठक का मुख्य उददेश्य सभी सदस्यों से परिचय, शपथ ग्रहण समारोह के बारे में चर्चा सहित संगठन में अधिक से अधिक पत्रकारों को जोड़ने पर विशेष चर्चा की गयी।
बैठक में सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखते हुए संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। बैठक में विगत दिनों वरिष्ठ पत्रकार पीएस चौहान, लक्सर के पत्रकार सोनू रघुवंशी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दोनों मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करने तथा मृतकों के परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की भगवान से प्रार्थना की गयी।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष ने संगठन को और मजबूत करने पर बल देते हुए कहा कि सभी सदस्यों को बिना द्वेष के एक दूसरे से संवाद बनाकर रखना चाहिये तथा एक दूसरे के हर सुख दुख में साथ रहना चाहिये तथा संगठन में अधिक से अधिक पत्रकारों को जोड़ना होगा और संगठन को बुलंदियों पर ले जाना होगा। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है उसी तरह ही पत्रकारों को हर चुनौतियों का सामना करने के लिये तैयार रहना होगा तभी वह आगे बढ़ सकता है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष ने लक्सर इकाई के अध्यक्ष के रूप में जाने आलम का नाम रखा तो सभी उपस्थित सदस्यों ने उस पर अपनी सहमति जतायी और उसके बाद उन्हें लक्सर इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष ने लक्सर इकाई के अध्यक्ष जाने आलम से जल्द ही अपनी कार्यकारिणी गठन करने की अपेक्षा की है। वहीं उन्होंने हरिद्वार जिला कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में प्रवीन सैनी, संजय धीमान, सुरेश भारद्वाज, अनिल वर्मा, फरमान खान की घोषणा की।
इस अवसर पर लक्सर इकाई के अध्यक्ष जाने आलम ने प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष व संगठन के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गयी है उसे मैं बखूबी से निभाऊंगा और पत्रकारों की हर समस्या के लिये दिन रात उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलूंगा।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र ने ईश्वर शुक्ला को ऋषिकेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
इस अवसर पर हरिद्वार इकाई के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, महामंत्री अनिल रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जाने आलम, उपाध्यक्ष संजय लाम्बा, कोषाध्यक्ष अरिन्दम दास, समारोह सचिव बबलू थपलियाल, संगठन सचिव नरेन्द्र प्रधान, सचिव मनीष कुमार पाल, मीडिया प्रभारी राजीव शास्त्री, सूचना सचिव धर्मराज, वरिष्ठ अधिवक्ता अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, तथा सदस्य मित्रपाल, प्रवीन सैनी, हर्ष तिवारी, प्रवेश राय, संजय धीमान, सुरेश भारद्वाज, मनीष कागरान, अनिल वर्मा, फरमान खान, रविकान्त बेलवाल, आफताब खान सहित सूरज सिंह, पुरुषोत्तम सिंह खरोला,पहल सिंह, विनोद कुमार, इस्लाम, राहुल सैनी, गगन धीमान, सुरेश भारद्वाज, ईश्वर शुक्ला, राजेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, अमित कुमार नंद, आलोक श्रीवास्तव, बृजमोहन शर्मा, चंचल तोमर, रंजीत सिंह, बिल्लू वालिया सहित कई पत्रकार मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button