Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरटिहरी गढ़वालसिटी एक्सप्रेस स्पेशल

*हरेला पर्व पर जिलाधिकारी ने पर्यटक स्थल शिवपुरी में किया पौधारोपण, बीज बम फेंकेने के साथ रूद्राक्ष पौध रोपण कर किया हरेला का आरंभ*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला)
मुनि की रेती/उत्तराखंड भास्कर – आज हरेला पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल ने पर्यटक स्थल शिवपुरी पहुंचकर स्कूली बच्चों के साथ पौधारोपण किया। जिलाधिकारी ने रुद्राक्ष का तथा अन्य लोगों द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौधों को रोपा गया। इसके साथ ही वन क्षेत्र में बीज बम फेंके गए तथा लेमन ग्रास रोपित की गई।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों को हरेला पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए वृहत पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित करने की अपील की।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रभागीय वनाधिकारी जीवन मोहन दगड़े ने कहा कि हमारा प्रयास लगभग 10000 घास के टफ्स लगाकर मृदा क्षरण को रोकना है। जिसमें विभिन्न प्रकार की घास जैसे-लेमनग्रास, गिन्नी घास, वेटिवियर घास रोपाई करने का लक्ष्य है तथा इसके साथ-साथ 2000 पौधारोपण करने का भी लक्ष्य है। वर्तमान में उक्त स्थल पर रूद्राक्ष, बरगद, पीपल, आम, पिलखन, जामुन, आंवला आदि वृक्षों का रोपण किया गया। वन विभाग द्वारा आरक्षित वन में विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर बीज बम फेंका गया, जिससे भविष्य में बीजों का अंकुरण कर नई पौध जम सके। इस अवसर पर जगतगुरु स्वामी दयाराम दास महाराज, एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल, वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी, तहसीलदार ए.पी. उनियाल, समून फाउंडेशन से विनोद जैठूड़ी एवं स्कूली बच्चे, स्वामी ग्रीवा चार्य महाराज, आचार्य रंजन, दीपक, चंदन, ग्रिजेश शर्मा, गंगादास, चैतन्य दास, जामदास, शिवम मिश्रा, आईटीबीपी जवान, वन विभाग के कार्मिक, स्कूली बच्चे एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button