*गुरु पर्व के उपलक्ष में लगा स्वास्थ्य शिविर, डीएम सविन बंसल ने किया रक्तदान, अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने दी कई अहम जानकारियां*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला रोड स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर लगाया गया। गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में यह शिविर लगाया गया। जिसमें ऋषिकेश और देहरादून से अलग-अलग बीमारियों के 60 स्पेशलिस्ट डॉक्टर मरीजो को देखने के लिए पहुंचे। करीब डेढ़ हजार से अधिक मरीजों की जांच स्वास्थ्य शिविर में की गई। जबकि 40 से अधिक लोगों ने शिविर में रक्तदान किया। देहरादून के डीएम सविन बंसल भी स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे। उन्होंने पूरे शिविर का निरीक्षण किया और शिविर लगाने के लिए गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट की जमकर प्रशंसा की। मौके पर डीएम ने खुद भी रक्तदान करके लोगों को मरीजों की जान बचाने के लिए रक्तदान करने का संकल्प लेने की अपील की। ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि डॉक्टरों के द्वारा लिखी गई दवाइयां और पैथोलॉजी लैब टेस्ट भी मुफ्त में किए गए हैं। शिविर में आने वाले मरीजो और लोगों के लिए गुरु का अटूट लंगर भी गुरुद्वारे में चलाया गया। ट्रस्ट की ओर से शिविर में पहुंचे सभी चिकित्सकों को सम्मानित भी किया गया है। चिकित्सकों ने गुरु घर में माथा टेक कर मरीज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और राज्य की खुशहाली को लेकर प्रार्थना करी है। शिविर में शहर के तमाम राजनीतिक सामाजिक और धार्मिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि भी पहुंचे।

बता दे कि शिविर में पेट की बीमारी से संबंधित मरीजों की संख्या अधिक रही। देहरादून से पहुंचे डॉक्टर ने बताया कि पानी की कमी और खान-पान का सही तरीका नहीं अपनाने की वजह से लोगों को पेट की बीमारियां हो रही है। ज्यादातर पेट में कब्ज की शिकायत मरीजों में देखने को मिली है। इसके लिए उनको सावधानी बरतने और डॉक्टर की सही सलाह समय पर लेने की जरूरत है। इसके अलावा शिविर में महिलाओं के सिर दर्द नजला जुखाम बुखार दांत दर्द व अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज डॉक्टरो को दिखाने के लिए पहुंचे।