Blogअवैध निर्माणऋषिकेशक्षेत्रीय समस्याखास खबरटिहरी गढ़वाल

*अवैध निर्माण पर प्राधिकरण का डंडा, तपोवन क्षेत्र में दो निर्माण सील, सील के साथ छेड़छाड़ पर होगी सख्त कार्रवाई*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला)
ऋषिकेश/तपोवन/उत्तराखंड भास्कर- नगर पंचायत तपोवन क्षेत्र में अनियंत्रित हो रहे अवैध निर्माणों पर आखिरकार जिला विकास प्राधिकरण ने सख्ती दिखाई है। सोमवार को प्राधिकरण की टीम ने क्षेत्र में चल रहे दो अनधिकृत निर्माणों को सील कर दिया।
संयुक्त सचिव एवं एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में दुग्गा देवी और विष्णु पाणिग्रह स्वामी द्वारा कराए जा रहे निर्माण को सील किया गया।
सील तोड़ी तो होगा मुकदमा – प्राधिकरण के सहायक अभियंता पंकज पाठक ने साफ चेतावनी दी है कि यदि सील से छेड़छाड़ की गई तो संबंधित के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
नाले-खाले और सरकारी जमीन तक पर कब्जा – सूत्रों के अनुसार नगर पंचायत तपोवन क्षेत्र में लगातार नक्शा स्वीकृत कराए बिना ही अवैध निर्माण किए जा रहे हैं। हालत यह है कि कुछ निर्माणकर्ताओं ने नाले-खाले और गली-गुच्चरों तक पर कब्जा कर रखा है। सरकारी जमीन पर हो रहे इन अतिक्रमणों को लेकर स्थानीय लोग भी लंबे समय से नाराजगी जता रहे थे।
टीम के साथ पुलिस बल भी रहा मौजूद-  अवैध निर्माणों पर रोकथाम के लिए प्राधिकरण की टीम सहायक अभियंता पंकज पाठक, जेई विपिन कोठारी, जेई उमंग नौटियाल, सुपरवाइजर अरविंद पुंडीर, पीआरडी जवानों और पुलिस बल की मौजूदगी में सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

Related Articles

Back to top button