Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरदेहरादून

*नेत्रदान से किसी को मिल सकती है नई रोशनी, टीएचडीसी में हुआ जागरूकता कार्यक्रम*

(रिपोर्ट@संवाददाता)
ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर –  निर्मल आश्रम नेत्र संस्थान के तत्वावधान में 40वें नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को टीएचडीसी, ऋषिकेश में नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर 50 से अधिक अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. ऋचा धिमान (विशेषज्ञ – कॉर्निया विभाग) ने कहा कि “नेत्रदान एक ऐसा पुण्य कार्य है, जिससे हमारी मृत्यु के बाद भी किसी जरूरतमंद को नई जिंदगी और नई रोशनी मिल सकती है।” उन्होंने बताया कि भारत में हर साल लाखों लोग अंधत्व से पीड़ित हैं, जिन्हें नेत्र प्रत्यारोपण से दृष्टि मिल सकती है, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण दानदाताओं की संख्या सीमित है।
कार्यक्रम में अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान नेत्रदान से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। मौके पर लगभग 40 नेत्र प्रतिज्ञा पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर उपस्थित टीएचडीसी अधिकारियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में नेत्रदान के महत्व को समझाने और लोगों को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस दौरान हिमांशु राणा (वरिष्ठ प्रबंधक – एचआरडी), डी.पी. त्यागी (वरिष्ठ प्रबंधक – सेवा),  मनोज रेंजर (पर्यावरण अधिकारी), मनोज शर्मा (वरिष्ठ प्रबंधक, टीएचडीसी) तथा निर्मल आश्रम नेत्र संस्थान से आतम प्रकाश कोचर, शशि शेखर एवं वसीम उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button