Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरटिहरी गढ़वाल
*हिंदू संगठनों के विरोध की वजह से म्यूजिक शो इवेंट की अनुमति निरस्त*

(रिपोर्ट@संवाददाता)
ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – गंगा तट पर म्यूजिक शो इवेंट करने की अनुमति प्रशासन ने निरस्त कर दी है। हिंदू संगठनों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने यह अहम निर्णय लिया है।
एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि इंपोर्ट इंडिया कम्युनिटी स्काई नई दिल्ली को तपोवन क्षेत्र अंतर्गत क्यार्की स्थित नीरगंगा रिसॉर्ट में एशिया के नंबर वन बड़े म्यूजिक शो को करने की अनुमति दी गई थी। आयोजन को लेकर मुनि की रेती थाना पुलिस से आख्या भी मांगी गई थी। मामला संज्ञान में आने के बाद तमाम हिंदू संगठनों ने इस म्यूजिक शो का विरोध किया। विरोध को देखते हुए पुलिस ने भी इसमें अपनी आख्या प्रशासन को प्रस्तुत दी। जिसमें सुरक्षा को लेकर हवाला दिया गया। एसडीएम ने बताया कि विरोध की वजह से प्रशासन ने इवेंट को करने की दी गई अनुमति निरस्त कर दी है। जिसमें दिल्ली हरियाणा और अन्य राज्यों के हजारों युवाओं के पहुंचने की उम्मीद थी। स्थानीय निवासी चंद्रभूषण शर्मा और दिव्यांशु नेगी ने बताया कि इस इवेंट के निरस्त होने से हिंदू संगठनों में काफी खुशी है कि उन्होंने अपनी युवा पीढ़ी को पाश्चात्य संस्कृति की ओर जाने से कुछ हद तक बचा लिया।