Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशएक्सक्लूसिव खबरेंखास खबरदेहरादूनसम्मानित
*”राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025″ के लिए ऋषिकेश की संस्था का चयन, 15 अगस्त को नई दिल्ली में होगा सम्मान समारोह*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला)
ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर- समाज में शिक्षा, साहित्य, लोकसंस्कृति और जनजागरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली “आवाज़ साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था ऋषिकेश” को “राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025” के लिए चयनित किया गया है। यह सम्मान YSS फाउंडेशन, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली और International Federation of Red Cross and Red Crescent Societies के संयुक्त तत्वावधान में दिया जाएगा।
यह जानकारी YSS फाउंडेशन की ओर से जारी की गई एक अधिकारिक सूचना में दी गई, जिसमें बताया गया कि पूरे देशभर से चयनित 100 विशिष्ट प्रतिभागियों में “आवाज़ संस्था” को भी यह गौरव हासिल हुआ है। यह चयन संस्था द्वारा लंबे समय से लोकभाषा, साहित्य, शिक्षा और समाजिक जागरूकता के क्षेत्र में किए जा रहे सराहनीय प्रयासों के आधार पर किया गया है।
सम्मान समारोह आगामी 15 अगस्त 2025 को NDMC कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जहां देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को मंच पर सम्मानित किया जाएगा।
YSS फाउंडेशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह कार्यक्रम उन विशिष्ट व्यक्तियों के सम्मान हेतु समर्पित है जिन्होंने समाज, राष्ट्र, शिक्षा, चिकित्सा, प्रशासन, कला, सुरक्षा एवं सेवा जैसे क्षेत्रों में विपरीत परिस्थितियों में भी प्रेरणादायक योगदान दिया है।
इस उपलब्धि के लिए आवाज़ संस्था के संस्थापक डॉ. सुनील दत्त थपलियाल और उनकी पूरी टीम को साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक जगत से बधाई एवं शुभकामनाएं मिल रही है।