*कांवड़ मेले के चलते ऋषिकेश क्षेत्र के सभी स्कूलों में तीन दिन का अवकाश घोषित, 21 से 23 जुलाई तक बंद रहेंगे विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र*

(रिपोर्ट@संवाददाता) ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर समाचार सेवा- कांवड़ यात्रा के दौरान क्षेत्र में संभावित भीड़भाड़ और यातायात अवरोध को देखते हुए उप जिलाधिकारी ऋषिकेश कार्यालय द्वारा नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र समेत हरिपुरकलां, रायवाला, प्रतीतनगर, नेपाली फार्म और श्यामपुर क्षेत्र में स्थित सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 21 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
जारी आदेश में बताया गया है कि 18 जुलाई से 23 जुलाई तक कांवड़ यात्रा अपने चरम पर रहेगी, जिससे श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ और यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में विद्यार्थियों की सुरक्षा और आवागमन को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30, 33, 34 व 72 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून कृष्ण कुमार मिश्र ने यह आदेश जारी किया है।
प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन व अभिभावकों से सहयोग की अपील की है ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके।