Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरदेहरादून

*पंचायत चुनाव से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, ऋषिकेश और श्यामपुर क्षेत्र में अवैध शराब की धरपकड़, चार गिरफ्तार*

 

(रिपोर्ट@संवाददाता)                                      ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने ऋषिकेश और श्यामपुर क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान कुल 15 पेटी देशी, विदेशी शराब और बीयर बरामद की गई है।

यह अभियान आयुक्त के निर्देश और संयुक्त आबकारी आयुक्त रमेश चौहान की निगरानी में तथा जिला आबकारी अधिकारी के.पी. सिंह के निर्देशन में चलाया गया। छापेमारी में ऋषिकेश एवं जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून तथा देहरादून क्षेत्र-1-2 की संयुक्त टीमों ने हिस्सा लिया।

नई जाटव बस्ती में छापा, दो महिलाएं गिरफ्तार।      टीम ने सबसे पहले ऋषिकेश की नई जाटव बस्ती में छापेमारी की, जहां दो महिलाओं — नीतू पत्नी अशोक और कश्मीरी पत्नी गेंदालाल (दोनों निवासी नई जाटव बस्ती) को 26 पव्वे देशी टैट्रा पैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

श्यामपुर में दो स्थानों पर दबिश, भारी मात्रा में शराब बरामद।                                                        कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए श्यामपुर स्थित रावत भोजनालय में दबिश दी गई। यहां से कुंवर सिंह रावत पुत्र मदन रावत को 5 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
इसके उपरांत रावत भोजनालय से लगभग 1 किलोमीटर दूर फूड प्लाजा रेस्टोरेंट में छापा मारा गया, जहां से आयुष रावत को 4 पेटी देशी शराब, 1 पेटी अंग्रेजी शराब और 5 पेटी बीयर के साथ हिरासत में लिया गया।

धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज। चारों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। बरामद शराब को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

कार्रवाई में शामिल अधिकारी एवं टीम।                  इस छापेमारी में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, उप आबकारी निरीक्षक उमराव राठौर, पान सिंह राणा, आशीष प्रकाश, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, गोविंद, राकेश, हेमंत, दीपा, अंकित कुमार, भास्कर, दीपेंद्र, सूरज, अमित भंडारी, भीम और आशीष चौहान शामिल रहे।

प्रशासन सख्त, अभियान जारी रहेगा।                  जिला आबकारी अधिकारी के.पी. सिंह ने स्पष्ट किया है कि पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई और भी तेज़ की जाएगी। विभाग की टीमें लगातार फील्ड में सक्रिय रहेंगी।

Related Articles

Back to top button