Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशएक्सक्लूसिव खबरेंक्षेत्रीय समस्याखास खबरदेहरादून

*मंडी परिसर में पूर्व विधायक के साथ धक्का मुक्की, अतिक्रमण कर लहसुन बेच रहे युवक ने दिखाई दबंगई*

 

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला)                                      ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर –  कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में अतिक्रमण की वजह से होने वाले विवाद थमते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। अतिक्रमण करने वाले गुंडागर्दी भी कर रहे हैं। आज मंडी परिसर में अतिक्रमण करके लहसुन बेच रहे एक दबंग ने पूर्व विधायक के साथ बदजुबानी कर दी। समझाने पर दबंग ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर पूर्व विधायक को उनकी पत्नी के सामने धक्का तक मार दिया। विवाद हुआ तो पुलिस मौके पर आई और दबंग को हिरासत में लेकर पुलिस चौकी ले गई। माफी मांगने पर पूर्व विधायक बिना लिखित शिकायत दिए अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। पुलिस ने मामले में दबंग को चेतावनी और पुलिस एक्ट में चालान काटने के बाद छोड़ दिया।

पूर्व विधायक ने बताया कि वह कृषि उत्पादन मंडी परिसर में किसी काम से गए थे। इस दौरान मंडी परिसर में अतिक्रमण करके एक युवक लहसुन बेच रहा था। अचानक उनकी कार के टायर के नीचे कुछ लहसुन दब गए। बस इसी बात पर युवक ने दबंगई दिखानी शुरू कर दी। उनके साथ गाली गलौज की और जब वह कार से नीचे उतरे तो युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें धक्का तक मार दिया। पूर्व विधायक ने बताया कि यदि युवक का कोई नुकसान हुआ था। तो वह प्यार से उसकी भरपाई मांग सकता था। लेकिन इस प्रकार से दबंगई दिखाना गलत है।

मंडी परिसर में अतिक्रमण बन रहा विवादों की वजह। 

कृषि उत्पादन मंडी समिति में लगातार अतिक्रमण बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। अतिक्रमण की वजह से विवाद भी बढ़ रहे हैं। जिन पर रोक लगाने की जहमत मंडी समिति के अधिकारी नहीं उठा रहे हैं। मंडी समिति में सब्जी फल बेचने के लिए आढ़तियों को टीन शेड और दुकाने उपलब्ध कराई गई है। लेकिन दुकानों के आगे सड़क पर कब्जा करके सब्जियां बेचने वालों की भीड़ इस बात की गवाह है कि मंडी समिति का अतिक्रमण करने वालों पर नियंत्रण नहीं है। यही वजह है कि अतिक्रमण लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। मंडी समिति में फल सब्जी उतारने वाले ट्रक भी खड़े रहते हैं। जिनसे मंडी में जाम लगता है। कई बार मंडी में अतिक्रमण और जाम की वजह से विवाद होकर मारपीट हो चुकी है। मामले में मंडी सचिव से जानकारी लेने के लिए फोन किया गया तो कई बार फोन करने के बाद भी उनका नंबर व्यस्त रहा। एक बार मोबाइल पर घंटी गई तो उन्होंने कॉल को काट दिया।

Related Articles

Back to top button