*थाना लक्ष्मणझूला में ग्राम चौकीदारों की गोष्ठी संपन्न, साइबर सुरक्षा और महिला अपराधों की रोकथाम पर दी गई विशेष जागरूकता*

(रिपोर्ट@संवाददाता) लक्ष्मणझूला/उत्तराखंड भास्कर- पुलिस कप्तान पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में ग्राम चौकीदारों के माध्यम से साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल की अध्यक्षता में थाना परिसर में ग्राम चौकीदारों की मासिक गोष्ठी आयोजित की गई।
बैठक में थानाध्यक्ष ने साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट और महिला अपराधों की रोकथाम से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ग्राम चौकीदारों को जागरूकता पंपलेट्स वितरित करते हुए निर्देशित किया कि वे इन पंपलेट्स को अपने-अपने गांवों के ग्राम पंचायत भवनों, बारात घरों और सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा करें। साथ ही ग्रामीणों को इन जानकारियों को व्हाट्सएप स्टेटस के माध्यम से साझा करने के लिए भी प्रेरित करें, ताकि अधिक से अधिक लोग साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक हो सकें।
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने कहा कि “ग्राम चौकीदार पुलिस और ग्रामीण समाज के बीच मजबूत कड़ी हैं। उनके माध्यम से साइबर अपराध और महिला अपराधों की रोकथाम संबंधी जागरूकता को प्रभावी रूप से आमजन तक पहुंचाया जा सकता है, जिससे इन अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।”
गोष्ठी में उपस्थित ग्राम चौकीदारों में संतोष सिंह (फल्दाकोट), जगत मोहन (आमडी), पदम सिंह (कोठार), रजनी देवी (उमड़ा), दौलत सिंह (भादसी), पूनम पयाल (दिउली), दाताराम (सिंदूड़ी बैरागढ़), रविंद्र सिंह (बुकंडी) और अश्वनी शर्मा (गंगा भोगपुर) शामिल रहे।




