Blogआस्थाउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल
*निर्मल आश्रम में छाया श्रद्धा और सेवा का अनूठा संगम, संत बाबा जोध सिंह महाराज जी के 77वें पावन जन्मोत्सव पर उमड़ी संगत, अटूट लंगर और भंडारे में प्रेम की गंगा बहती रही*

(रिपोर्ट@ईश्वर शुक्ला)
ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर— निर्मल आश्रम, ऋषिकेश आज भक्ति, सेवा और प्रेम के रंगों में सरोबार रहा। पूज्य संत बाबा जोध सिंह महाराज जी का 77वां पावन जन्म दिवस बड़े आदर-सत्कार और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब का संपूर्ण भोग हुआ, जिसके पश्चात अरदास और हुकुमनामा का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

महंत बाबा राम सिंह महाराज जी और संत बाबा जोध सिंह महाराज जी ने संगत की मौजूदगी में जन्म दिवस का केक काटा। वातावरण में शबद कीर्तन की मधुर स्वर लहरियां गूंजती रहीं और गुरु घर में आए श्रद्धालुओं को भंडारे और अटूट लंगर की सेवा का अमृत मिला।
कई दशकों से शिक्षा, चिकित्सा और भोजन सेवा के माध्यम से हजारों लोगों के जीवन को स्पर्श करने वाले संत बाबा जोध सिंह महाराज जी के इस पावन दिन पर आश्रम को फूलों की मालाओं और सजावट से दुल्हन-सा सजा दिया गया था। देश-विदेश और आसपास के इलाकों से आई संगत ने गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेक आशीर्वाद प्राप्त किया और महंत बाबा राम सिंह महाराज जी के कर-कमलों से प्रसाद ग्रहण किया। अन्नक्षेत्र में साधु-संतों, गरीबों और असहायों के लिए विशेष व्यंजनों की व्यवस्था रही।
इस सेवा महोत्सव में सरदार विक्रमजीत सिंह, सरदार कर्मजीत सिंह, प्रधानाचार्य ललित कृष्ण स्वामी, प्रधानाचार्य डॉ सुनीता शर्मा, अमृतपाल डंग, एनईआई के मैनेजर अजय शर्मा, सरदार हरमनप्रीत सिंह, निर्मल सिंह, अशोक जोशी, दिनेश शर्मा, सरदार गुरजिंदर सिंह, शमी पैन्यूली, सरदार गुरजिंदर सिंह जोहल, गुरदीप सिंह, हैप्पी सिंह, बॉबी कश्यप, देवेंद्र सिंह भट्ट, रामजीवन सिंह, अनिल किंगर, अमन कक्कड़, प्रदीप चावला, जितेंद्र सिंह, विनोद विजलवान, बृजेश कुमार, हरविंदर सिंह, आदि सहित सैकड़ो की संख्या में संगत सेवादार और भक्तगण उपस्थित रहे।
गुरु घर में आज हर चेहरा संतोष और सेवा की रौशनी से दमक रहा था — मानो यह पावन दिन संगत के लिए गुरु कृपा का अमृत बरसा गया हो।