Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबर

*हैप्पी होम मॉन्टेसरी स्कूल के विद्यार्थियों का बैंक विजिट,  बैंकिंग की बारीकियों से हुए रूबरू*

(रिपोर्ट@संवाददाता)
ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – श्यामपुर खदरी स्थित हैप्पी होम मॉन्टेसरी स्कूल में शुक्रवार को कक्षा 11वीं व 12वीं वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षिक बैंक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक दौरे का उद्देश्य विद्यार्थियों को बैंकिंग व्यवस्था, वित्तीय सेवाओं और आधुनिक लेन-देन प्रक्रिया की प्रत्यक्ष जानकारी देना था।
बैंक पहुंचने पर विद्यार्थियों का स्वागत शाखा प्रबंधक अजय नैथानी द्वारा किया गया। बैंक अधिकारी मन्या राजपाल सहित अन्य स्टाफ ने छात्रों को बैंक में खाता खोलने की प्रक्रिया, नकद जमा/निकासी, ऋण प्रक्रिया, चेक और पासबुक के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही छात्रों को डिजिटल बैंकिंग, एटीएम, नेट बैंकिंग, यूपीआई और अन्य आधुनिक तकनीकों का डेमो प्रदर्शन भी कराया गया।
भ्रमण के दौरान करियर काउंसलिंग सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें बैंक में कार्यरत विभिन्न पदों, योग्यता और चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक न केवल लेन-देन का माध्यम है, बल्कि यह देश की आर्थिक प्रगति, व्यापारिक विस्तार, निवेश की सुरक्षा और नागरिकों की वित्तीय सशक्तता का आधार भी है।
विद्यालय प्रबंधक रमन सरन ने कहा कि इस प्रकार की व्यावहारिक शैक्षिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकों से बाहर की दुनिया से जोड़ती हैं और उन्हें जीवन के लिए बेहतर तैयार करती हैं।
अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अनुभव विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं।

Related Articles

Back to top button