Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशखास खबरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल
*शिक्षण संस्थान चलाने वाले सरदार देवेंद्र सिंह मान को हिंदू राजा की उपाधि से नवाजा, सनातन धर्म की रक्षा और प्रचार प्रसार के लिए हर संभव करेंगे प्रयास*

(रिपोर्ट@संवाददाता)
ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – राज ऋषि भूपेंद्र मोदी ने शिक्षण संस्थान चलाने वाले देवेंद्र सिंह मान को हिंदू राजा की उपाधि से नवाजा है। उपाधि मिलने के बाद देवेंद्र सिंह मान काफी खुश और गदगद नजर आए हैं। उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए हर संभव प्रयास करने का दावा किया है। बता दे कि वीरभद्र रोड स्थित एक होटल में शिक्षण संस्थान चलाने वाले देहरादून निवासी सरदार देवेंद्र सिंह मान को राजा की उपाधि देने के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


जिसमें मेयर शंभू पासवान, पूर्व महापौर अनीता ममगाई, डॉ मधुर उनियाल, इंद्र प्रकाश अग्रवाल, दर्जाधारी राज्य मंत्री सुरेंद्र मोगा आचार्य डॉ जनार्दन कैरवान सहित कई हस्तियां शामिल हुई। दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर राज ऋषि भूपेंद्र मोदी ने बताया कि उत्तराखंड से देवेंद्र सिंह मान को राजा की उपाधि देकर अहम जिम्मेदारी दी गई है। अभी विश्व में इस प्रकार की जिम्मेदारियां कई धर्म रक्षकों को दी जाएगी। इसका मकसद भारत को विश्व गुरु बनाना है। मौके पर भूपेंद्र मोदी ने लोगों से सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की। इसके अलावा विज्ञान के साथ ज्ञान के क्षेत्र में काम करने और संस्कारों का प्रभाव बढ़ाने पर भी जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान पंकज भट्ट और पूजा तिवारी सीईओ उपस्थित रहे।