Blogउत्तराखंड भास्करऋषिकेशएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनसिटी एक्सप्रेस स्पेशल

*नवरात्रि पर ऑटो गैलरी होंडा का विशेष ऑफर, कार जीतने का सुनहरा मौका, सिर्फ 1100 में घर ले जाएं होंडा एक्टिवा, टाटा टियागो कार और आईफोन 17 प्रो मैक्स जैसे इनाम भी*

 

(रिपोर्ट@संवाददाता)                                      ऋषिकेश/उत्तराखंड भास्कर – शारदीय नवरात्रि के अवसर पर देहरादून रोड स्थित ऑटो गैलरी होंडा ने ग्राहकों के लिए खास ऑफर की घोषणा की है, जो दशहरे तक जारी रहेगा। इस ऑफर के अंतर्गत ग्राहक मात्र 1100 रुपए जमा कर अपनी मनपसंद होंडा एक्टिवा घर ले जा सकते हैं। इसके साथ ही प्रत्येक ग्राहक को एक स्क्रैच कूपन मिलेगा, जिसमें आकर्षक इनाम छिपे हैं।
बंपर इनाम सूची पहला इनाम टाटा टियागो कार,
दूसरा इनाम आईफोन 17 प्रो मैक्स, तीसरा इनाम एक्टिवा 125, चौथा इनाम फ्रिज, पांचवां इनाम वाशिंग मशीन, आसान डाउन पेमेंट और किस्तें
नई एक्टिवा 110 मात्र ₹1100 डाउन पेमेंट और 3100 रुपए मासिक किस्त पर उपलब्ध।
नई एक्टिवा 125 मात्र 2100 रुपए डाउन पेमेंट और 4100 मासिक किस्त पर उपलब्ध।
होंडा शाइन 100 जीरो डाउन पेमेंट पर आसान किस्तों में, साथ ही हर खरीद पर 26 इंच का टीवी बिल्कुल मुफ्त।
एक्सचेंज ऑफर भी खास, पुरानी गाड़ी के बदले ग्राहकों को गाड़ी की वैल्यू के साथ अतिरिक्त ₹2000 की विशेष सुविधा दी जाएगी।
ऑटो गैलरी होंडा के स्वामी अलक्षेन्द्र सिंह ने बताया कि नवरात्रि पर्व को खास बनाने के लिए यह ऑफर लॉन्च किया गया है। उन्होंने ग्राहकों के विश्वास के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऑटो गैलरी होंडा सदैव ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करती रहेगी।

Related Articles

Back to top button